हरियाणा के जींद से दर्दनाक खबर सामने आई है, यहां बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से इलाके के लोगों में रोष है, वहीं लड़की के परिजन सदमे में हैं।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, मृतक लड़की की पहचान गौरवी के तौर पर हुई है जो यहां श्याम नगर स्थित अपनी मौसी के घर आई हुई थी। अधिकारियों के मुताबिक, घर की छत पर खेलने के दौरान बुधवार शाम वह हाइटेंशन तार की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गई और उसकी मौत हो गई।

घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने बृहस्पतिवार को बिजली सब स्टेशन पर ताला जड़ दिया और बिजली निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामा होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस तथा बिजली निगम के उपमंडल अधिकारी (एसडीओ) मौके पर पहुंच गए।

स्थानीय लोगों का कहना था कि मकानों के ऊपर से बिजली लाइन गुजरती है और इस वजह से पहले भी हादसे हो चुके हैं। उनके मुताबिक, खतरे को देखते हुए बिजली निगम से तारों को हटाने की मांग की गई है लेकिन अबतक कुछ नहीं हुआ है।

पटियाला चौक पुलिस चौकी के प्रभारी समरजीत ने बताया कि लड़की का शव बुरी तरह से झुलस गया है जिसे देखते हुए पोस्टमार्टम पीजीआई रोहतक में होगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Bhopal Psycho Molested Girls: पुलिस ने जब शख्स के स्कूटी की डिक्की चेक की तो देखा कि उसमें महिलाओं के अंडरगारमेंट्स रखे हुए थे। ऐसा क्यों करता था आरोपी।