अमेजॉन एक बहुत ही बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है जो कि अपने ग्राहकों के लिए हर प्रकार की चीजें मुहैया कराती है। वहीं एक ग्राहक ने अमेजॉन से ट्विटर के जरिए मदद मांगी जिसका अमेजॉन ने ऐसा जवाब दिया कि सभी की हंसी निकल गई। दरअसल एक लड़की अपने लिए पार्टनर ढूंढ रही थी और इसके लिए उसने अमेजॉन से मदद मांगी। लड़की के ट्वीट का अमेजॉन ने बहुत ही शानदार जवाब दिया, जिसे पढ़कर ट्विटर यूजर काफी मजे ले रहे हैं। अमेजॉन इंडिया के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए अदिती नाम की एक लड़की ने लिखा, “तुम खुदको दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट बताते हो लेकिन एक घंटा ब्राउज़ करने के बाद भी मुझे वो चीज नहीं मिल रही जो मुझे चाहिए।”
अदिती के इस ट्वीट का जवाब देते हुए अमेजॉन ने लिखा, “ग्राहकों की जरूरत को समझते हुए हम इस पर काम कर रहे हैं। क्या आप हमें बता सकती हैं कि हमारी वेबसाइट पर आप क्या देख रही हैं?” अमेजॉन का जवाब आने के बाद अदिती ने लिखा, “बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए…।” अदिती का यह जवाब सुनने के बाद लगता है अमेजॉन की तरफ से जवाब दे रहा शख्स भी खुश हो गया और उसने अपने ग्राहक को निराश नहीं किया और अदिती के ट्वीट का जवाब देते हुए अमेजॉन ने लिखा, “यह अक्खा इंडिया जानता है, हम तुमपे मरता है… दिल क्या चीज है जानम, अपनी जान तेरे नाम करता है।”
Yeh akkha India jaanta hai, hum tumpe marta hai,
Dil kya cheez hai janam apni jaan tere naam karta hai^KA— Amazon Help (@AmazonHelp) April 20, 2018
अमेजॉन के इस ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स काफी मजे ले रहे हैं। एक ने लिखा, “यही कोई लड़का बोलता तो अमेजॉन बलाते कि सर, हमें खेद है कि हम आपकी किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं कर सकते।” एक ने लिखा, “जब इंसान सिंगल हो और सामने सुंदर लड़की हो तो घंटा फर्क नहीं पड़ता कि नौकरी जाएगी।” एक ने तो फ्लिपकार्ट को इसमें टैग करते हुए लिखा, “तुम्हारे प्रतिद्वंदवी हमारा मनोरंजन कर रहे हैं और तुम बस पैसा बनाने में लगे हो। हम तुम्हारे ग्राहक हैं इसलिए चलो हमारा मनोरंजन करो। यह आपका समाजिक कर्तव्य है।”
Jb insaan single ho aur samne beautiful grl ho toh ghanta frk na pdta job jayegi…
— subodh solanki (@imsubodhsolanki) April 21, 2018
Yahi koi ladka Bola hota to @AmazonHelp Bolte ki sir hame khed hai hum aapki kisi prakar ki koi sahayta nai Kar sakte.#Tharki
— Mohd Faiz Shahzeb(@ziaf123) April 21, 2018
Hey @Flipkart
Your competitor is entertaining us and you are just busy in making money..
We are your customer, c’mon entertain us. This is your social responsibility.— Run veer. (@Dil_wala_) April 21, 2018
