इजराइल पर हमला करने वाले हमास आतंकवादियों ने एक म्यूजिक कंसर्ट को भी निशाना बनाया था। बताया जा रहा है कि यहां आतंकियों ने करीब 250 से अधिक लोगों की हत्या कर दी और बड़ी संख्या में लोगों को अगवा भी कर लिया। अगवा किए गये लोगों में जर्मन टैटू कलाकार शनि लौक भी शामिल थी। शनि लौक के साथ आतंकियों ने बर्बर व्यवहार किया था। हाथ पैर बांधकर कपड़े फाड़ दिए और किसी बोरी की तरह गाड़ी पर रखकर चले गए। खबर आई थी कि इसके बाद से ही शनि लौक लापता है, और उसकी मौत हो चुकी है लेकिन अब शनि लौक की मां एक हैरान करने वाला दावा किया है।

डेली मेल में छपी एक खबर के मुताबिक, शनि लौक की मां ने कहा है कि फिलिस्तीन से खबर मिली है कि उनकी बेटी अभी भी जीवित है। शनि की मां रिकार्डा लुक ने जर्मन आउटलेट बिल्ड को बताया, ‘अब हमारे पास सबूत हैं कि शनि जीवित है लेकिन उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है और उसकी हालत गंभीर है। हर मिनट महत्वपूर्ण है।’ शनि लौक की मां ने जर्मन के अधिकारियों से कहा है कि शीघ्र कार्रवाई करते हुए उसे गाजा पट्टी से निकालना होगा।

शनि लौक की मां ने क्या कहा?

एक तरफ जहां शनि की मां ने कहा, ‘सामने आए वीडियो में अपनी बेटी को हमास लोगों की गाड़ी पर देख सकती हूं, जो अर्धनग्न और लगभग बेहोश है।’ शनि लौक के परिजनों ने बताया कि हमने उसे टैटू और उसके बालों से उसकी पहचान की है। वहीं दूसरी तरफ हमास ने दावा किया था कि शव एक महिला इजरायली सैनिक का था लेकिन पुष्टि कर रहे हैं कि वह शनि ही थी।

शनि इज़राइल में ही पली और बड़ी हुई है, हालांकि उसके पास जर्मन पासपोर्ट था। 20 साल की शनि एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थी, जहां हमास के आतंकवादियों ने हमला बोल दिया था। इस हमले में 260 लोगों की हत्या हुई थी। सोशल मीडिया पर सामने वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार्यक्रम में जब हमास आतंकियों ने फायरिंग की तो लोग बचने के लिए भाग रहे थे। कोई गाड़ियों के बीच छुप रहा था तो कोई झाड़ियों से खुद को छुपाने की कोशिश कर रहा था।

बता दें कि शनि के कार्यक्रम में शामिल होने, डांस करने और ख़ुशी मनाने का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो के कुछ ही देर बाद हमास के आतंकियों ने हमला बोला था। शनि को आखिरी बार हमास के आंतकियों की गाड़ी पर देखा गया था, इसके बाद से ही उसका कोई पता नहीं चला। हालांकि अब शनि की मां ने दावा किया है कि वह जिंदा है।