NDTV मीडिया समूह को अडानी समूह ने खरीद लिया, इसके बाद गौतम अडानी (Gautam Adani Interview) खूब सुर्ख़ियों में रहे। लगातार यह सवाल भी पूछा जा रहा था कि क्या NDTV स्वतंत्र रूप चल पायेगा या क्या गौतम अडानी इसमें हस्तक्षेप करेंगे? गौतम अडानी ने इसको लेकर एक इंटरव्यू में अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा है कि NDTV स्वतंत्र रूप से काम करता रहेगा।
गौतम अडानी ने NDTV को लेकर क्या कहा?
इंडिया टूडे (India Today Gautam Adani Interview) को दिए इंटरव्यू में गौतम अडानी से पूछा गया कि आपने NDTV खरीद लिया है, क्या इसमें भी आप अपने अन्य उद्योगों की तरह हस्तक्षेप नहीं करेंगे? संपादकीय आजादी कैसे तय करेंगे? इसके जवाब में अडानी ने कहा कि एनडीटीवी विश्सनीय, स्वतंत्र और इंटरनेशनल नेटवर्क रहेगा। अडानी ने कहा कि मैनेजमेंट और संपादकीय के बीच एक लक्ष्मण रेखा हमेशा रहेगी। मैं कह रहा हूं कि थोड़े वक्त में सब साफ़ हो जायेगा।
प्रणव रॉय और राधिका रॉय ने दिया था इस्तीफ़ा
बता दें कि प्रणव रॉय (Prannoy Roy) और राधिका रॉय (Radhika Roy) के आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (RRPRH) से इस्तीफा देने के बाद 29 नवंबर को बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की बैठक हुई थी, जिसमें सुदीप्ता भट्टाचार्य, संजय पुगलिया और सेंथिल चेंगलवारायण तत्काल प्रभाव से आरआरपीआरएच के बोर्ड में नए निदेशक चुने गए थे।
रविश कुमार ने भी दिया इस्तीफा
एनडीटीवी में लंबे वक्त तक पत्रकारिता कर रहे रवीश कुमार (Ravish Kumar) ने भी चैनल से इस्तीफ़ा दे दिया था। हाल ही दिए एक इंटरव्यू में जब रविश कुमार से पूछा गया कि क्या वह राजनीति में जायेंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि मुझे राजनीति में धकेलने की कोशिश काफी दिनों से रही है लेकिन मेरे दिमाग में अभी भी टीवी ही आता है। भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने को लेकर रविश कुमार ने कहा था कि मैं कवर करने जरूर जा सकता हूं लेकिन शामिल होने के लिए नहीं जाऊंगा।
गौरतलब है कि NDTV के संस्थापक प्रणय रॉय एवं राधिका रॉय (Radhika Roy) ने अपने अधिकांश शेयर अडानी समूह (Adani Group) को बेच दिये। एक प्रेस रिलीज में दोनों ने कहा कि ओपन ऑफर (Open Offer) आने के बाद उनकी गौतम अडानी से बातचीत चल रही थी और ये सकारात्मक रही। उसके बाद उन्होंने शेयर बेचने का फैसला किया।