Ganesh Chaturthi 2024 Viral Video: ईश्वर ये नहीं देखते हैं कि भक्त ने पूजा के लिए कितने पैसे खर्च किए या फिर कितने आलीशान तरीके से उनकी बारात निकाली? ईश्वर तो सिर्फ भक्ति की भावना देखते हैं कि वह कितनी सच्ची है। भक्ति में कितना ईमानदारी और कितनी श्रद्धा है।

बप्पा के स्वागत में जोर-शोर से हो रही तैयारी

बता दें कि इस साल गणपति का आगमन 7 सितंबर को होगा और हर तरफ उत्साह देखने को मिल रहा है। इन सबके बीच कुछ नन्हें बच्चों ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। गणेश चतुर्थी समारोह के लिए जगह-जगह गणेश प्रतिमाएं आ चुकी हैं और घर पर बप्पा के स्वागत में सजावट का काम अभी भी जारी है।

ताल, डीजे, ढोल टीम के साथ जोर-जोर से गणपति बप्पा मोरया का जयकारा लगाते हुए लोग बप्पा को गाडी और टेम्पो पर घर लाते हैं। आज सोशल मीडिया पर बप्पा को लाते हुए छोचे बच्चों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। छोटे बच्चों के पास पैसा भले ही नहीं है मगर इनके मन में बप्पा के लिए खास लगाव है। ये बच्चे बेहद खास अंदाज में बप्पा का स्वागत करते नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो (Video) के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क के बीचोबीच एक साइकिल खड़ी है। साइकिल पर एक गत्ते का डिब्बा रखा हुआ है। इस बॉक्स में दो छोटी गणेश प्रतिमाएं रखी हुई हैं और साइकिल की पिछली सीट पर एक आरती की थाली भी रखी हुई है। आप भी वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे बच्चों ने बप्पा के आगमन का खास स्वागत किया है…

वीडियो देखकर आपको अपने बचपन की याद आ जाएगी

आपमें से कई लोगों को ये वीडियो देखकर अपना बचपन याद आ गई होगी। वायरल वीडियो में आपने देखा होगा कि गाना शुरू होते ही कुछ बच्चे दिखाई देने लगते हैं। वे बप्पा के आगमन की तैयारी में लग रहे हैं। बच्चों ने साइकिल पर बप्पा के लिए एक छोटा सा बॉक्स भी रखा है। बिना डीजे या बैंजो बजाए छोटे-छोटे बच्चे बहुत ही सरल तरीके से बप्पा को डिब्बे में बिठाते हैं और उनके चेहरे पर खुशी भी साफ झलकती है।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम अकाउंट @zindagi.gulzar.h नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो का कैप्शन दिया गया है, ‘पैसा नहीं, सिर्फ विश्वास’। वहां मौजूद एक अज्ञात शख्स ने यह देख लिया और अपने मोबाइल फोन में यह वीडियो शूट कर लिया। वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स को भी अपने बचपन के दिन याद आ गए और वे अलग-अलग तरीके से वीडियो की सराहना कर रहे हैं।