सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हा अपने दोस्तों की हरकत से परेशान होकर उनपर तलवार ही तान लेता है। वीडियो में एक पंजाबी शादी का माहौल दिखाया गया है। दुल्हा और दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं और पीछे कुछ गाने बज रहे हैं। तभी दुल्हे के कुछ दोस्त स्टेज पर आकर दुल्हन को डांस के लिए खड़ा कर देते हैं। यह देख दुल्हा भी उठ जाता है और अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ डांस करने की कोशिश करता है। लेकिन दोस्त हैं कि उसे ऐसा करने का मौका ही नहीं देते। ऐसे में गुस्सा होकर यह दुल्हा तलवार ही निकाल लेता है।

स्थिति बिगड़ती देख लोग दुल्हे को शांत करते हैं और दोनों को फिर से वहीं बैठा देते हैं। हालांकि यह एक वास्तविक घटना थी या कोई फन्नी सीन तैयार किया गया था इसकी पुष्टि नहीं हो पाई, लेकिन फेसबुक पर यह वीडियो काफी पसंद की जा रही है। यहां देखें वीडियो-