जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के पूर्व छात्र अध्यक्ष कन्हैया कुमार एक ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। ट्वीट में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा, जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। दअसल कन्हैया ने शनिवार (10 मार्च, 2018) को एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भाजपा वाले स्टूडियो में चीख-चीख कर पूछते हैं कि लेफ्ट भारत के नक्शे में कहां है? लेफ्ट इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ सड़कों पर है। महाराष्ट्र के हजारों किसान लाल झंडा लेकर अपना हक मांगने के लिए मुंबई की ओर Long March कर रहे हैं और युवा SSC Scam के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं!’
कन्हैया के इस ट्वीट पर एक यूजर्स कमेंट करते हुए लिखते हैं, ‘लेफ्ट सिर्फ तीन जगह बचा है। केरल, जेएनयू और कुछ पत्रकारिता में।’ राजश्री लिखती हैं, ‘जुमलेबाज सरकार का देश के पढ़े लिखे युवाओं को नौकरी देने का वायदा भी एक जुमला निकला, इसलिए मित्रों, बहनों और भाईयों..बेचो पकौड़ा।’ एक अन्य कमेंट में लिखा गया, ‘नोटबंदी-GST के बाद अब सीलिंग से परेशान व्यापारी बोले- जितना ‘कांग्रेस’ ने 60 सालों में नहीं लूटा उतना ‘BJP’ ने 4 सालों में लूट लिया।’
राकेश मिश्रा लिखते हैं, ‘वो सारे किसान मजदूर और युवा संघर्ष अपने हक के लिए कर रहे है ना कि भारत के टुकड़े करने के लिए, या कश्मीर के आजादी के लिए या अफजल गुरु के रिहाई के लिए। हमे शर्म होती है कि आप बिहार के हो, जहा हमेशा से जोड़ने की परंपरा रही है ना कि तोड़ने की।’
भाजपा वाले स्टूडियो में चीख़ चीख़ कर पूछते हैं कि लेफ़्ट भारत के नक़्शे में कहाँ है?लेफ्ट इस जनविरोधी सरकार के ख़िलाफ़ सड़कों पर है। महाराष्ट्र के हज़ारों किसान लाल झंडा लेकर अपना हक़ माँगने के लिए मुम्बई की ओर #LongMarch कर रहे हैं और युवा #sscscam के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं!
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyajnusu) March 10, 2018
लेफ्ट अब सिर्फ तीन जगह बचा है।
1. केरल मे
2. JNU मे
3. कुछ पत्रकारिता मे— sunil Singh (@sunil05ei47) March 10, 2018
सुनने में आया है के इंडिया कॉन्क्लेव कांग्रेस पुरस्कृत था? तालिया जब तेरे जैसों के बातों पर भी बजी तब संशय नहीं रहा।
तूने कहा मोदी ३५ के थे तब डिग्री ली और तूने ३० में पीएचडी की..बेटा वो फोकट की रोटियां नही तोड़ रहे थे। और तूने कहा तू टैक्स भरता है? कमाता क्या है रे? जरा बता— FaulaadiSinh (@MaleAlfa) March 10, 2018
जुमलेबाज़ सरकार का देश के पढ़े लिखे युवाओं को नौकरी देने का वायदा भी एक जुमला निकला,
इसलिये
मित्तरो, बहनों, भाईयों..
बेचो पकौड़ा#PiratesofAchheDin pic.twitter.com/ny4sN4aeGu— RAJRISHI (@imrishim18) March 10, 2018
नोटबंदी-GST के बाद अब सीलिंग से परेशान व्यापारी बोले- जितना ‘कांग्रेस’ ने 60 सालों में नहीं लूटा उतना ‘BJP’ ने 4 सालों में लूट लियाhttps://t.co/YJEPZfGQLs
— RAJRISHI (@imrishim18) March 10, 2018
नोटबंदी-GST के बाद अब सीलिंग से परेशान व्यापारी बोले- जितना ‘कांग्रेस’ ने 60 सालों में नहीं लूटा उतना ‘BJP’ ने 4 सालों में लूट लियाhttps://t.co/YJEPZfGQLs
— RAJRISHI (@imrishim18) March 10, 2018
वो सारे किसान मजदूर और युवा संघर्ष अपने हक के लिए कर रहे है ना कि भारत के टुकड़े करने के लिए, या कश्मीर के आज़ादी के लिए या अफजल गुरु के रिहाई के लिए। हमे शर्म होती है कि आप बिहार के हो, जहा हमेशा से जोड़ने की परंपरा रही है ना कि तोड़ने की
— Rakesh Mishra (@RakeshKasyap) March 10, 2018
