जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाया है। ट्वविटर पर उमर अब्दुल्ला ने एक खबर शेयर करते हुए लिखा, ‘ओ हो… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़े पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप कैसे मिल सकते हैं?’ ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा कुछ करो और इस मीटिंग को रोको मोदीजी। दरअसल जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने लाइव मिंट की एक खबर शेयर की है जिसमें पीएम नवाज और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सऊदी अरब में मिलने की संभावना जताई गई है। मिंट की खबर के अनुसार सऊदी अरब में होने जा रहे यूएस-इस्लामिक समिट के मौके पर पहली नवाज शरीफ डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर सकते हैं। ट्रंप और नवाज शरीफ की इसी संभावित मीटिंग पर उमर अब्दुल्ला ने चुटकी ली है।
बता दें कि पूर्व सीएम द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद से इस पोस्ट को अबतक 157 लोग लाइक कर चुके हैं जबकि 98 लोगों ने इसे रिट्वीट किया है। वहीं कुछ ट्विटर यूजर्स ने उल्टे उमर अब्दुल्ला पर ही निशाना साधा। ट्विटर यूजर्स खामिर जोशी ने लिखा, ‘सऊदी में भीख और खैरात पहले बंटेगी।’ समीर कुकरेजा लिखते हैं, ‘हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शेर हैं वो सही समय पर इस पर एक्शन लेंगे। बिल्ली जैसे नवाज को वो सब करने दो जो वो चाहते हैं। आप इंतजार कीजिए और देखिए।’ एंडी नाम के यूजर कमेंट करते हुए लिखते हैं, ‘इससे आपके पेट में दर्द क्यों हो रहा है।’ किरन त्रिरिमबक्कर लिखते हैं, ‘मिलने दो दोनों को, कारिगल युद्ध के दौरान भी नवाज शरीफ क्लिंटन से मिले थे।’ वहीं जगदीश सिंह लिखते हैं, ‘इससे आपको क्या परेशानी हो रही है।’ डॉक्टर दिक्षित लिखते हैं, ‘दोनों के मिलने से अगर आपको इतनी तकलीफ हो रही है तो खुद क्यों नहीं करते कुछ?’
Oh ho, how can the PM of the “internationally isolated” Pakistan meet Trump ji before PM Modi does? Kuch karo aur is meeting ko roko! https://t.co/iQV1R0FDq3
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) May 15, 2017
