इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अक्सर ही अपने मजाकिया ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं। ट्विटर पर काफी सक्रिय रहने वाले सहवाग बहुत सी बातें बेहद ही अलग ढंग से अपने चुटीले ट्वीट के जरिए कहते हैं। इस बार इस धाकड़ बल्लेबाज ने ट्विटर पर सरकार की ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना को लेकर काफी हैरान कर देने वाली फोटो पोस्ट की और बेटी बचाओ का संदेश भी दिया। सहवाग ने शनिवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर बाइक में ट्रिपलिंग करते हुए एक परिवार की तस्वीर डाली और कहा, ‘ट्रिपल सेंचुरी लगाना अच्छा है, लेकिन ट्रिपलिंग करना सही नहीं है। बेटी बचाओ, हेलमेट पहनो और पहनाओ।’
वीरेंद्र सहवाग ने जो फोटो डाली है उसे देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा। वह एक तस्वीर ये आसानी से बयां करती है कि हमारे देश में लोग किस तरह से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं और अपनी जान जोखिम में डालते हैं। तस्वीर में एक आदमी बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहा है और उसके पीछे एक औरत बैठी है। दो लोगों के बैठने के बाद बाइक में तीसरे के बैठने के लिए थोड़ी सी भी जगह नहीं है, लेकिन एक लड़की भी बाइक में बैठी है या आप उसे लटकना भी कह सकते हैं।
Triple century ok, but tripling not ok please.
Beti Bachaao , Helmet Pehno aur Pehnaao. pic.twitter.com/v53FMoJPPe— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 28, 2017
सहवाग के इस ट्वीट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। इस ट्वीट को करीब 34,793 लाइक्स मिले हैं तो वहीं 4,853 बार इसे रिट्वीट भी किया जा चुका है। लोगों ने सहवाग के विचार से सहमति जताते हुए कहा है, ‘वाह!! क्या बात कही वीरू,जिस तरह से लोग आपको प्यार करते हैं उम्मीद है उसी तरह आपकी बात भी मानेंगे।’ इतना ही नहीं किसी ने मैदान में दो अन्य खिलाड़ियों को बैठा कर बाइक चलाते हुए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भी तस्वीर पोस्ट कर दी है। केवल धोनी की ही नहीं बल्कि बहुत सी ऐसी तस्वीरें यूजर्स पोस्ट कर रहे हैं जिसमें एक बाइक में दो या तीन से ज्यादा लोग बैठे हुए हैं।
वाह!! क्या बात कही वीरू,जिस तरह से लोग आपको प्यार करते हैं उम्मीद है उसी तरह आपकी बात भी मानेंगे।
— रुद्र शुक्ला (@rashtrawadi9) October 28, 2017
Are bhai bhai bhai bhai pic.twitter.com/mqoiO13lYb
— Charles Babuwski
Are bhai bhai bhai bhai pic.twitter.com/mqoiO13lYb
— Charles Babuwski (@GaurangBhardwa1) October 28, 2017
— Rudra Tripathi (@Vairagi_saffron) October 28, 2017
— Little srk (@lakhan809470) October 28, 2017
Simple solution pic.twitter.com/IBsdAh1LuY
— Mogambo (@UberHandle) October 28, 2017
Right Viru Paaji
Tripling is not ok. pic.twitter.com/RQ8C7WBzxp— Akshay Kumar Inspire (@Roshu_AK) October 28, 2017
kon sa helmet ..chall hattt pic.twitter.com/498JEd9T7L
— rajeev (@rajeev1990gupta) October 28, 2017