पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने लगे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए सोने को लेकर ज्ञान दिया, जो लोगों को काफी पसंद आया। सोने को लेकर वीरू द्वारा दिया गया ज्ञान लोगों को इतना पसंद आया कि वे धड़ाधड़ सहवाग  की पोस्ट पर लाइक्स बरसाने लगे। इस पोस्ट के साथ ही वीरेंद्र सहवाग ने अपनी एक तस्वीर सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वे बहुत ही आराम से सोते हुए दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने एक टोपी भी पहनी हुई है।

इस फोटो के कैप्शन में वीरेंद्र सहवाग ने बहुत ही मजेदार अंदाज में लिखा, “जो मजा सोने में है, किसी कोने में नहीं। हैशटैग स्लीप द बेस्ट मेडिसिन।” वीरेंद्र सहवाग की यह पोस्ट उनके प्रशंसकों और इंस्टाग्राम यूजर्स को इतनी पसंद आई कि एक घंटे के अंदर ही पोस्ट को 80 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे। वहीं, वीरू की इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इंस्टाग्राम यूजर्स ने काफी मजेदार जवाब भी दिए।

Jo maza sone mein hai, kisi kone mein nahi #sleepthebestmedicine

A post shared by Virender Sehwag (@virendersehwag) on

एक ने लिखा, “पाजी आप बिल्कुल सही बोल रहे हैं।” एक ने लिखा, “जो मजा इंडिया के सहवाग की बल्लेबाजी में है, वो दुनिया के किसी कोने में नहीं है।” एक ने लिखा, “और टोपी पहनकर सोने का तो अलग ही मजा है।” एक ने लिखा, “‘टोपी पहनकर कौन सोता है सर जी।” इसी तरह कई लोगों ने वीरेंद्र सहवाग के पोस्ट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। आपको बता दें कि हाल ही में वीरेंद्र सहवाग ने फरवरी में भीड़ द्वारा मारे गए आदिवासी युवक की मां को डेढ़ लाख रुपए का चेक भिजवाकर आर्थिक सहायता दी है। इसकी पुष्टि समाजिक कार्यकर्ता राहुल ईश्वर द्वारा की गई थी। राहुल ने बताया था कि वीरेंद्र सहवाग ने आदिवासी माधु की मां के लिए डेढ़ लाख रुपए का चेक भिजवाया है, ताकि उनकी आर्थिक मदद हो सके।