मंगलवार 21 जून के भारत समेत पूरी दुनिया में दूसरा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30,000 लोगों के साथ समारोह में शिरकत की। मोदी सरकार के 57 मंत्रियों ने अलग-अलग शहरों में योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
योग दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रमों की विभिन्न तस्वीरें और वीडियोज आप देख चुके होंगे। मगर अब हम आपको एक ऐसी वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देख आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे।
वीडियो में एक महिला बिना किसी सहारे के हवा में ऊपर उठती नजर आ रही है। महिला एक डंडे के सहारे योग करने की पोजिशन में आती है। ऐसा लगता है मानों वह कोई आसन लगाने वाली है, मगर तभी वह हवा में ऊपर उठने लगती है।
इस वीडियो को फेसबुक पर बतंगड़ नाम के फेसबुक पेज ने अपलोड किया है। इसके साथ कैप्शन दिया है, “उडानासन ! Flying Yogaa !!” वीडियो को अभी तक 320 से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है, वहीं 11 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।