कभी खराब मौसम के कारण तो कभी तकनीकी खराबी आदि के कारण आपने कई उड़ानों को रद्द होने के बारे में सुना होगा लेकिन इजीजेट के एक जहाज के उड़ान ना भरने के कारण को जानकर लोग हैरानी जता रहे हैं। लंदन जाने वाली यह फ्लाइट पहले से ही लेट हो गई थी लेकिन जब उड़ान से अहम पहले एक अजीब कारण के कारण उड़ान को रद्द कर दिया गया जिससे यात्री आगबबूला हो गए।
स्पेन के टेनेरिफ से इजीजेट की यह फ्लाइट लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरने वाली थी। यह जहाज साढ़े आठ बजे टेकऑफ होने वाली थी लेकिन साढ़े तीन घंटे लेट हो गई। इसमें जब यात्री सवार होने लगे तभी पायलट ने फिर जहाज को रद्द करने की घोषणा कर दी। इससे जहाज में चढ़ चुके यात्री भड़क गए। कुछ यात्रियों तो बोर्डिंग ही नहीं कर पाए थे।
इस वजह से रद्द कर दी गई फ्लाइट
पायलट ने बताया, ‘किसी ने जहाज के शौचालय के फर्श पर टॉयलेट कर दिया है। इस वजह से उड़ान अभी टेकऑफ नहीं हो पाएगी, हम कल इस यात्रा को शुरू करेंगे।’ पहले से ही गुस्सा हुए यात्री यह सुनने के बाद भड़क गए। हालांकि सभी यात्री यह सोचकर जहाज से उतर गए कि उनके लिए दूसरी जहाज की व्यवस्था की जायेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
इतना ही नहीं, यात्रियों को ठहरने के लिए ना तो कोई व्यवस्था की गई और ना ही कोई और सुविधा मिल पाई। विमान कंपनी की तरफ से कह दिया गया कि शहर में अधिक भीड़ होने की वजह से हम होटल की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं। आप खुद होटल खोजकर रुक सकते हैं।काफी देर तक एयरपोर्ट पर बवाल चलता रहा।
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इजीजेट को टैग करते हुए लिखा, ‘पहले साढ़े तीन घटना जहाज बिना किसी जानकारी के देर हुई और फिर इसे रद्द इसलिए कर दिया गया क्योंकि किसी ने फर्श पर टॉयलेट कर दिया था? क्या बकवास चल रहा है।’ एक ने लिखा, ‘कभी भी सस्ती जहाज में यात्रा करने बचना चाहिए। कुछ जहाज कंपनियां तो ऐसी हैं जिनमें मैं अपने दुश्मन की लाश भी ले जाना पसंद नहीं करूंगा।’ एक ने लिखा, ‘मैं भी इस जहाज में था, कैप्टन बहुत ही अनप्रोफेशनल था।’