भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की 25 दिसंबर को 98वीं जयंती है। भारतीय जनता पार्टी इसे गुड गवर्नेंस डे (Good Governance Day) के रूप में मना रही है। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (Narendra Modi) अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसी बीच अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘मैं अटल हूं’ (Main Atal Hoon) का पोस्टर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर यह पोस्टर वायरल हो रहा है और लोग अटल जी की तरह दिख रहे पंकज त्रिपाठी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

अटल जी के किरदार में दिखे पंकज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने फिल्म के पोस्टर को शेयर कर लिखा है कि अटल जी के व्यक्तित्व को पर्दे पर साकार करने के लिए मुझे संयम से मेरे व्यक्तिमत्व पर काम करना जरूरी है, यह मैं जानता हूं। स्फूर्ति और मनोबल के आधार से मैं नई भूमिका को न्याय दे सकूंगा, यह अटल विश्वास मुझे है। #MainAtalHoon सिनेमाघरों में, दिसंबर २०२३।” पंकज त्रिपाठी के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

मालिनी अवस्थी ने लिखा कि इससे बेहतर कास्टिंग नहीं हो सकती! मेरे प्रिय अभिनेता को मेरे प्रिय राजनेता के रूप में देखना अद्भुत होगा। अटल जी को आप ही जीवंत कर सकते हैं पंकज जी। अभिनेता मनोज वाजपेयी ने लिखा कि बहुत बहुत शुभकामनाएं पंकज ! बहुत कमाल की यात्रा रहेगी, शुभ हो। प्रणव महाजन ने लिखा कि अद्भुत और अविश्वसनीय! कुछ समय लग गया इसे ध्यान से देख कर समझने में कि आपने कितनी गहराई से इसके लिए कार्य किया है। महादेव से प्रार्थना है कि आपकी मेहनत रंग लाए और सबको बहुत पसंद आए।

@KulkKastoori यूजर ने लिखा कि अटलजी पर फ़िल्म बन रही है, यह सुनकर बहुत अच्छा लगा। आशा है कि फ़िल्म उनकी जीवनी का सही चित्रण करेगी। जबरदस्ती का सेक्यूलरिजम या एजेंडा नहीं चलाएगी। @saminaUFshaikh यूजर ने लिखा कि क्या ट्रांसफॉर्मेशन है – एक सेकेंड के लिए मैं रियल और रील में फर्क नहीं कर पाया। बहुत अच्छा पंकज त्रिपाठी जी। एक यूजर ने लिखा कि एक पल के लिए लगा की अटल जी मेरे सामने खड़े हैं। बिल्कुल अटल जी के प्रतिबिंब लग रहे हैं पंकज जी। जहां एक तरफ अटल बिहारी वाजपेई जी राजनीतिक कालखंड के विलक्षण विभूति थे और हैं, वहीं दूसरी तरफ भारतीय सिनेमा जगत के पंकज जी विभूति हैं।

बता दें कि ‘मैं अटल हूं’ फिल्म को भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लेजेंड स्टूडियोज द्वारा बनाई जा रही है। साल 2023 में इस फिल्म को रिलीज किये जाने की योजना है। इसे उत्कर्ष नैथानी ने लिखा है और इसका संगीत सलीम सुलेमान ने दिया है। फिल्म के लिए सोनू निगम ने अपनी आवाज दी है। अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनो’ में भी पंकज त्रिपाठी काम कर रहे हैं।