नए साल की रिपोर्टिंग कर रही महिला रिपोर्टर को मॉलेस्ट करने का मामला सामने आया है। इस महिला रिपोर्टर ने अपने फेसबुक वॉल पर अपने साथ हुई छेड़छाड़ का वीडियो पोस्ट कर आपबीती सुनाई है। हिंदी न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ में काम करने वाली पत्रकार निधि श्री ने बताया है कि वह 31 तारीख की रात हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से नए साल की रिपोर्टिंग कर रही थीं। निधि ने बताया है कि लाइव रिपोर्टिंग के दौरान ही भीड़ में से एक शख्स ने उनके बैक पर हाथ मारा। अपने साथ हुई इस घटना से सन्न महिला रिपोर्टर ने तुरंत पलटकर उसे थप्पड़ रसीद कर दिया। ये गंदी हरकत करने वाले लड़के ने भी थप्पड़ खाने के बाद निधि के सिर पर मार कर वहां से फरार हो गया। ये पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया। निधि ने घटना का वीडियो अपने फेसबुक पेज से शेयर किया है।
निधि ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उस लड़के का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। वीडियो में ये भी दिख रहा है कि ऐसी घटना होने के बावजूद भी ये महिला रिपोर्टर अपने काम को करती रही। निधि ने लिखा है कि अगर मैं ड्यूटी नहीं कर रही होती तो शायद लोग यही बोलते कि ऐसी भीड़भाड़ वाली जगह पर आपको जाना ही नहीं चाहिए था।
इस वीडियो को देख लोग आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। महिला रिपोर्टर की बहादुरी और उनके जज्बे को भी लोग सलाम कर रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि आपने उसे सही सबक सिखाया।
