Swami Aniruddhacharya Viral Video: स्वामी अनिरुद्धाचार्य सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। उनके वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। धार्मिक बातों के इतर वे अपने अलग अंदाज को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। अपनी सभा में आए श्रद्धालुओं को वो जिस अंदाज से परेशानी का समाधान बताते हैं, उसे सुनकर कई बार लोग खुद को हंसने से रोक नहीं पाते।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

वहीं, उनकी सभा में कई श्रद्धालु भी ऐसे आते हैं जो कई बार ऐसी बाते कहते हैं, जिसे सुनकर स्वामी चौंक जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्वामी ऐसे ही एक महिला श्रद्धालु से बातचीत करते दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें – ‘पति बहुत गुस्सा करते हैं…’ अनिरुद्धाचार्य को महिला ने सुनाई परेशानी, स्वामी ने बताया ऐसा उपाय, लोगों ने पीट लिया माथा

वीडियो में सुना जा सकता है कि महिला स्वामी जी से कह रही है कि वो उनसे नहीं मिल पाने की वजह से दुखी हो गई थी। उसे इस बात का इतना दुख था कि उसने खाना तक नहीं खाया और घंटे रोती रही।

यह भी पढ़ें – गाजियाबाद : बिजली गिरने से खेत में हुआ गड्ढा, अंदर से निकला शिवलिंग, दैवीय चमत्कार मान लोग कर रहे पूजा

महिला कहते दिखाई देती है, “मैं अपको सर रही बोलती हूं। खैर सॉरी महाराज जी। आप कैसे हैं। मैं कल की आई हूं आप कल नहीं मिले तो मैं बहुत रोई हूं। खाना भी नहीं खाया। श्रद्धालू प्रसाद खाते हैं, मैंने वो भी नहीं खाया। मेरी बस यही इच्छा थी कि मैं आपसे बात कर लूं। सच बताती हूं कि मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।”

वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके

ये सुनकर स्वामी जी चौंक जाते हैं। पहले तो वो महिला को सर बोलने के लिए टोकते हैं। हालांकि, जब महिला प्यार वाली बात कहती है तो एकदम से शर्मा जाते हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।

वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने जमकर मौज लिए हैं। एक यूजर ने कमेंट करके कहा, “बाबा जी को अब औरतों से डर लगने लगा है।” दूसरे ने लिखा, “ये प्यार तो मुझे सच्चा लग रहा..अब प्यार किया तो डरना क्या।” तीसरे ने लिखा, “बड़े अजीबोगरीब केस आते हैं महाराज जी के पास।”