दुनिया के सबसे गहरे रिश्तों में से एक होता है बाप-बेटी का रिश्ता। एक पिता के लिए बेटी और उसकी खुशी हमेशा प्राथमिकता होती है। बेटी की खुशी के लिए पिता हर काम कर सकता है। वहीं, जब बेटी पिता के लिए कुछ करती है तो वो काफी खुश होते हैं और बेटी की जमकर तारीफ करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बेटी ने पहली बार खाना बनाकर खिलाया
अपनी बेटी के खाना पकाने की पहली कोशिश पर एक पिता की दिल छू लेने वाली प्रतिक्रिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। रितु दासगुप्ता द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो, एक इमोशनल करने वाला फैमिली मॉमेंट दिखाता है। इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर भावुक हो गए हैं।
यह भी पढ़ें – रजाई-कम्बल में कवर लगाने का देसी जुगाड़ VIRAL, वीडियो देख यूजर्स बोले – ये आईडिया इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए
वीडियो की शुरुआत रितु द्वारा उत्सुकता से अपने पिता से पूछने से होती है, “पापा, हम पहली बार आपके लिए खाना बनाएं। आपको कैसा लगा? इस पर रिएक्शन देते हुए पिता कहते हैं, “बेटा, मेरा जीवन सफल हो गया। इतना स्वादिष्ट भोजन, लग रहा है जन्नत से मां अन्नपूर्णा स्वयं आई हैं, और हमको बना के दी हैं”। ये बात वो फुल फिल्मी स्टाइल में कहते हैं, जिससे कमरे में मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।
यह भी पढ़ें – पोल पर जैसे ही पावर काटने चढ़ा लाइनमैन, हाथ में डंडा लिए पीछे से चढ़ गई महिला, फिर जो हुआ…, VIRAL VIDEO
खुश नजर आ रही रितु इस कुछ ज्यादा ही तारीफ को कम करने की कोशिश करती है और मजाकिया लहजे में कहती है, “इतना तो अच्छा नहीं ही बनाया है।” वीडियो के अंत में रितु, उसके पिता और उसकी मां हंसते दिखाई देती है। रितु पहली रसोई का नेक मांगते भी दिखती है।
रितु द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “उन्होंने वाकई बहुत ऊंचा स्तर उठा दिया है।” इस वीडियो कम समय में ही सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल कर ली और देखते ही देखते वायरल हो गया।
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा, “ये मुझे उस दिन की याद दिलाता है जब मैंने पहली बार ‘आधी कच्ची और आधी जली रोटी’ बनाई थी जिसका आकार भी अजीब था। मेरा परिवार मुझ पर हंसा, लेकिन मेरे पापा ने खुशी के आंसू के साथ वे सभी रोटियां खा लीं, और कहा, ‘आज जिंदगी सफल हो गई।’ पिता वास्तव में सबसे अच्छे चीयरलीडर होते हैं।” एक अन्य यूजर ने कहा, “पिता का प्यार ही सब कुछ बयां कर रहा है।”