सोशल मीडिया पर आए दिन तमाम वीडियो और तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पिता अपने छोटे से बच्चे को बेरहमी से पीट रहा है। ये वीडियो महाराष्ट्र के वलसाड का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बच्चे की पिटाई करने वाला पिता वहीं के स्कूल में एक टीचर है। हालांकि ये वीडियो कब और कहां का है इस बात की जिम्मेदारी जनसत्ता.कॉम नहीं करता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं कि इस वीडियो को इतना शेयर करो कि ये टीचर गिरफ्तार हो जाए।

वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी पिता घर में अपने छोटे से बच्चे को पढ़ा रहा है। पढ़ाते समय वह बच्चे को बेरहमी से पीटने लगता है। वह उस मासूम को जोर से चेहरे पर लात से मारता दिख रहा है।

बच्चे को डांटते हुए वह कह रहा है कि ठीक से पढ़। पिता की मार खाकर बच्चा रोता है लेकिन उसे फर्क नहीं पड़ता है और वह बार-बार उसे लात से तेजी से मारता रहता है।

सिर्फ इतने से भी उसका मन नही भरता है तो वह बच्चे पर जानवरों की तरह टूट पड़ता है और बच्चे का गला दबाने लगता है। गला दबाकर वह उसे तेजी से जमीन पर पटक भी देता है। वीडियो देख कर लगता है कि आरोपी पिता नशे की हालत में है।

इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिख रहे हैं कि ऐसे पिता के आगे हैवान भी शर्मा जाए। वहीं बहुत से लोग ये भी लिख रहे हैं कि ऐसे जानवर को सलाखों के पीछे रहना चाहिए।