उत्तर प्रदेश में किसानों को खुले में घूम रहे जानवरों से काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है। हालांकि सरकार की तरफ से खुले में घूमने वाले जानवरों को गौशाला में रखने के साफ निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद भी जानवर खुले मौजूद हैं। बलिया से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक सांड के डर से एक किसान को करीब 2 घंटे तक पेड़ पर बैठा रहना पड़ा।

2 घंटे पेड़ पर बैठा रहा किसान

एक वीडियो भी इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक किसान पेड़ पर चढ़कर बैठा हुआ है और नीचे एक सांड खड़ा है। सांड उग्र दिखाई दे रहा है। शख्स खेत में है और उसके आसपास कोई नहीं है। ऐसे में उसे जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ना पड़ा। बताया गया कि किसान करीब 2 घंटे तक पेड़ पर बैठा रहा।

गांव वालों की मदद से बची किसान की जान

घटना बलिया जिले के रसड़ा तहसील के सांवरा पांडेपुर की है, जहां गांव के रहने वाले रघुनंदन शाम को अपने खेत की तरफ से लौट रहे थे। तभी एक सांड ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। जान बचाने के लिए वह पास के ही एक सूखे पेड़ पर चढ़ा गए और वहां से आवाज देने लगे। हालांकि सांड भी वहीं पर रुक गया। किसान ने आवाज देकर गांव के लोगों को बुलाया, इसके बाद गांव वालों की मदद से सांड को भगाया गया और किसान की जान बचाई।

मामला जिलाधिकारी तक पहुंचा, जिलाधिकारी ने कहा है कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि खुले में घूम रहे जानवरों को गौशाला में रखा जाए जिससे कि किसानों को परेशानी ना हो। हमारी टीम गाँव में जायेगी और उसे पकड़कर गौशाला में रखेगी।

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यह सांड पहले भी लोगों पर हमला कर चुका है और कई लोगों को घायल कर चुका है। इस बार वीडियो सामने आने के बाद मामला डीएम तक पहुंचा और उन्होंने इस पर कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है। हालांकि इस वीडियो के जरिए लोगों ने सरकार पर जमकर कटाक्ष किया है।