कॉमेडियन कपिल शर्मा सात महीने के अंतराल के बाद रविवार(25 मार्च) को सोनी टीवी पर फेमिली टाइम विद कपिल शो से वापसी कर रहे हैं। यह शो रात आठ बजे प्रसारित होगा। कपिल शर्मा ने अपने प्रशंसकों से यह शो देखने के लिए सोशल मीडिया के जरिए अपील करते हुए दुआ मांगी। इस शो के पहले गेस्ट अजय देवगन होंगे, जो अपनी फिल्म रेड को प्रमोट करते नजर आएंगे।कवि कुमार विश्वास ने कपिल शर्मा की इस नई पारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया-थक गए मुझको समझने में जो, वो समझते हैं थक गया हूं मैं…। कपिल शर्मा आपको नई पारी के लिए बधाई। कुमार विश्वास के इस ट्वीट पर कपिल शर्मा ने जवाब देते हुए लिखा-बहुत-बहुत धन्यवाद कुमार विश्वास जी।

बता दें कि कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा और द कपिल शर्मा शो के बाद यह कॉमेडियन कपिल शर्मा की तीसरी इनिंग है। फेमिली टाइम विद कपिल शो शुरुआत से ही विवादों से घिर चुका है। जब शुरुआती दो शो में कपिल का साथ निभा चुके सुनील ग्रोवर से हाल में कपिल शर्मा की ट्विटर पर तकरार हो गई थी। जब सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा पर नए शो के लिए संपर्क न करने का आरोप लगाया तो कपिल ने झूठ न बोलने की नसीहत दी थी।

नई पारी के लिए कुमार विश्वास ने दी शुभकामनाएं तो कपिल शर्मा ने दिया धन्यवाद

कपिल शर्मा ने कहा था कि उन्होंने सौ से ज्यादा बार कॉल की और घर पर भी गए, मगर संपर्क नहीं हुआ। फिर कपिल ने लिखा-“आप मुझसे ज्यादा बुद्धिमान हैं. कब और कैसे खेलना है, बखूबी जानते हैं. मैं बेवकूफ और इमोशनल हूं.” बता दें कि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया से लौटते वक्त फ्लाईट में सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा का झगड़ा हो चुका है। जिसके बाद से लगातार एक दूसरे से आरोप-प्रत्यारोप चलता रहा।