फेसबुक ने अपने एंड्रॉएड और आईओएस यूजर्स के लिए लाइव बटन शुरू कर दिया है। यह फीचर अब भारतीय फेसबुक यूजर्स के लिए शुरू कर दिया गया है। इसके लिए आपको अपने एंड्रॉएड फोन से गो-लाइव का ऑप्शन सलेक्ट करना होगा। इस विकल्प को आईओएस यूजर्स के लिए ‘लाइव वीडियो’ नाम दिया गया है। हालांकि इन दोनों ऑप्शंस के नाम अगल जरूर हैं लेकिन इनका इस्तेमाल एक ही है- लाइव वीडियो रिकॉर्ड करना। यूजर्स को अपने स्मार्टफोन में यह वीडियो देखने के लिए स्टेटस टैब पर क्लिक करना होगा।

तस्वीरें और स्टेटस, पोस्ट करने और उन्हें शेयर करने के लिए मशहूर फेसबुक अब वीडियो के विकल्प को एक बड़े मंच के तौर पर उतारने की तैयारी में है। कई ऐसे नए फीचर्स आए हैं जो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वीडियोज की संख्या बढ़ाने में मदद करेंगे। गौरतलब है कि फेसबुक ने अपना ‘लाइव वीडियो’ का विकल्प पिछले साल लॉन्च किया था। और अब फेसबुक ने कई ऐसे नए फीचर्स लॉन्च किए हैं जो इसे और भी दिलचस्प बना देंगे। इस सोशल मीडिया जायंट पर अब फेस-स्वैपिंग MSQRD एप के माध्यम से भी लाइव जा सकते हैं।

इतना ही नहीं फेसबुक ने अपनी लाइव वीडियो की लिमिट भी 2घंटे से बढ़ा कर 4 घंटे कर दी है। फेसबुक का यह नया फीचर iOS यूजर्स को फुल स्क्रीन और वीडियो फीचर मोड दोनों यूज करने की आजादी देता है। यानि यदि आप आईओएस के माध्यम से लाइव वीडियो अपलोड कर रहे हैं तो आप लैंडस्केप और पोर्ट्रेट दोनों मोड पर फुल स्क्रीन में जा सकते हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के मुताबिक इमेज और टेक्स्ट के बाद अब वीडियो सबसे बड़ा टूल ऑफ एक्सप्रेशन है। और सोशल मीडिया के दिग्गज खिलाड़ी फेसबुक ने इसे सबसे पहले और सबसे विस्तृत तौर पर लोगों के लिए लाने कि लिए बड़ी तैयारियां की हैं। गौरतलब है कि ट्विटर ने हाल ही में अपनी वीडियो लिमिट 30 सेकेंड से बढ़ा कर 140 सेकेंड की है। कंपनी का कहना है कि यह उसके लिए रेवेन्यू का सबसे बड़ा जरिया है।