चुनाव आयोग की ओर से कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किए जाने से कुछ मिनट पहले बीजेपी आईटी सेल चीफ अमित मालवीय ने मतदान की तारीख का खुलासा करके नए विवाद को जन्‍म दे दिया। जल्‍द ही पता चल गया कि कर्नाटक में कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रमुख ने भी वहीं तारीखें उसी समय पर ट्वीट की थीं। दोनों का ट्वीट चुनाव आयोग की घोषणा के 15 मिनट पहले शनिवार सुबह 11.08 बजे आया। अमित मालवीय के ट्वीट में काउंटिंग की तारीख गलत लिखी थी, इसे जल्‍द ही डिलीट कर दिया गया। जब एक पत्रकार ने पूछा कि उन्‍हें यह जानकारी कहां से मिली तो मालवीय ने इस जानकारी का स्‍त्रोत टाइम्‍स नाउ चैनल को बताया।

कर्नाटक विधानसभा के लिए मतदान 12 मई को व चुनाव के नतीजों की घोषणा 15 मई को की जाएगी। चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान मालवीय के ट्वीट की भनक पाकर पत्रकारों ने जब मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त ओपी रावत से इस ‘लीक’ के बारे में पूछा तो उन्‍होंने जांच कराने की बात कही।

निलंबित बीजेपी सांसद व पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने मालवीय को ‘बीजेपी का स्‍टीव स्मिथ’ बताया। स्मिथ हाल ही में बॉल टैंपरिंग के मामले में रंगे हाथ पकड़े गए हैं। मालवीय के ट्वीट को आधार बनाकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर ‘पक्षपाती’ होने का आरोप लगाया था, मगर जल्‍द ही उसे अपने ही एक सदस्‍य के ट्वीट्स पर सफाई देनी पड़ी।

कर्नाटक में कांग्रेस के सामने बीजेपी की कड़ी चुनौती है। देश के तीन राज्‍यों में कांग्रेस की सरकार रह गई है और कर्नाटक उनमें से एक है। बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने हाल ही में एक बयान में कहा कि कर्नाटक में ‘बीजेपी की सुनामी’ आ रही है।