झारखंड में एक इंजीनियर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माला पसंद आ गई। सोशल मीडिया पर उसने पीएम की वही माला वाली तस्वीर डाली और पूछा कि क्या उसे यह मिल सकती है। आगे जो हुआ, वह शायद इंजीनियर ने भी नहीं सोचा था। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से उसे हैरान कर देने वाला कदम उठाया गया। पीएम ने इंजीनियर का संदेश पाने के बाद खुद उसे जवाब में एक चिट्ठी लिखी और उपहार के रूप में वही माला उसे भेज दी।
हुआ यूं था कि पंचायती राज दिवस (24 अप्रैल) के मौके पर पीएम मध्य प्रदेश के मंडला पहुंचे थे। वह यहां पर कार्यक्रम के दौरान एक माला पहने हुए थे। यह माला सुनहरे रंग की थी। पीएम मोदी की यही माला धनबाद में रहने वाले रबेश कुमार सिंह को पसंद आ गई थी, जो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईएसएम) में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के शोधार्थी हैं।
पंचायती राज दिवस: PM बोले- बापू के सपनों को साकार करने का मौका, लें संकल्प
उन्होंने इसी संबंध में पीएम को टैग करते हुए ट्वीट किया। लिखा, “मोदी जी नमस्ते। आपको पंचायती राज दिवस पर सुन रहा था। बहुत ही सुंदर संबोधन। आपके गले में सोने के रंग जैसी माला देखी। बहुत अच्छी लगी। क्या यह माला मुझे मिल सकती है?”
गुरुवार (तीन मई) को रबेश ने इसी क्रम में एक और ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “आप का उपहार और स्नेह पाकर खुश हूं। माला और शुभ संदेश के शुक्रिया। हम सब आम लोगों तक यूं ही आपका स्नेह पहुंचता रहे।”
रबेश के इस पोस्ट के साथ कुछ तस्वीरें भी थीं, जिसमें उन्होंने प्रमाण के तौर पर वही सुनहरी माला पहनी हुई थी, जो पीएम ने मंडला में पहनी थी। साथ में पीएम की चिट्ठी की तस्वीर भी उन्होंने खींच कर पोस्ट की।
पीएम की ओर से इसमें लिखा गया, “टि्वटर पर आपका संदेश पढ़ा। आपने लिखा कि आपको मेरी माला पसंद आई। पत्र के साथ आपको यह भेज रहा हूं। आशा है कि जीवन में आपको हर पथ पर सफलता मिलेगी।”
