बिग बॉस ओटीटी के विजेता एल्विश यादव एक बार फिर गलत कारणों से चर्चा में हैं। इस बार उनपर मैक्सटर्न नाम के यूट्यूबर को मारने का आरोप लगा है। ट्विटर पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साफ तौर पर एल्विश मैक्टर्स उर्फ सागर ठाकुर को पीटते हुए नजर आ रहे हैं।
एल्विश यादव ने की मैक्सर्टन की पिटाई
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें मैक्सर्टन किसी दुकान जैसी जगह बैठे हुए नजर आ रहे हैं। एल्विश यादव 7-8 लोगों के साथ आते हैं मैक्सटर्न को पीट देते हैं। एल्विश सबसे पहले मैक्सर्टन को थप्पड़ मार देते हैं। इसके बाद वह मैक्सटर्न को नीचे गिराकर उन्हें पीटते हैं। साथ आए कुछ लोग एल्विश को न लड़ने को कहते हैं लेकिन कोई रोकता नहीं है।
मैक्सटर्न ने शेयर किया वीडियो
यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न वीडियो ने गुरुवार रात में हुई इस घटना के बाद अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। उसमें उन्होंने कहा, ‘भाईसाब, जान से मारने की धमकी दे गए हैं। मैं तो अकेला था। एल्विश भाई साथ में बहुत सारे बंदे लाए थे। तो इसका मैं पूरा वीडियो सुबह जल्दी से शेयर करूंगा। सब देखो क्या हुआ। हमारे पास भी रिकॉर्डिंग है। मैं तो ठीक हूं। बस यहां (होंठ) पर चोट आई है। ये भी 8 लोगों से लड़ने के बाद आए हैं।’
मैक्सटर्न ने उड़ाया था एल्विश का मजाक
यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न एल्विश को ट्रोल किया था। उन्होंने आईएसपीएल में एल्विश और मुनव्वर फारुकी का वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘एलविश यादव और मुनव्वर की प्रेम कहानी’। यह वीडियो एल्विश यादव को पसंद नहीं आया। बिग बॉस ओटीटी विजेता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘भाई तू दिल्ली में ही रहता है सोचा याद दिला दूं।’
एल्विश पिछले साल भी रैव पार्टी को लेकर फंसे थे। बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई थी। उनपर आरोप लगा था कि एल्विश उस रैव पार्टी में मौजूद थे जहां कथित तौर पर सांप का जहर पाया गया था। मामले के सिलसिले में एल्विश को राजस्थान के कोटा में एक चेकपोस्ट पर रोका गया था, लेकिन बाद में रिहा कर दिया गया।