टि्वटर कंपनी का मालिक बनने के बाद से ही एलन मस्क ने कई बड़े बदलाव किए हैं। उन्होंने ऐलान किया कि आप ब्लूटिक के लिए पैसे देने होंगे। इसके लिए यूजर को 8 डॉलर खर्च करने पड़ेंगे। एलन मस्क ने ट्वीट कर जानकारी दी तो सोशल मीडिया पर मींस की बाढ़ आ गई। यूजर्स चुटकी लेते हुए तरह – तरह के कमेंट करने लगे।
ब्लूटिक के लिए अब चुकाने होंगे 8 डॉलर
ब्लूटिक को लेकर एलन मस्क ने साफ किया कि कोई भी पैसे देकर ब्लूटिक ले सकता है। इसके साथ उन्होंने यह भी जानकारी दी कि ब्लूटिक यूजर्स को कई और तरह के भी फीचर दिए जाएंगे। एलेन मस्क के इस कदम पर कई तरह के सवाल उठाए जाने लगे। जिसके जवाब में उन्होंने बताया कि आप शिकायत करते रहिए लेकिन इसकी कीमत 8 डॉलर ही होगी।
यूजर्स ने यूं लिए मजे
काशिफ रजा नाम के ट्विटर यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया कि भैया ठीक-ठाक लगा लो, दो लेने हैं। बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लिखा की भाई इसका दाम कम कर दो नहीं तो मुकेश भाई यही प्लान 8 रुपए में लांच कर देंगे। हरि नाम के यूजर ने लिखा, ‘चलो एलन भाई हमारी बात मान लो, 4 डॉलर में बात पक्की करो।’ मैक नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि बहुत सारे ऐसे ब्लूटिक वाले हैं, जो 8 डॉलर हर महीने नहीं दे पाएंगे। उनके बारे में सोचो, उदाहरण के तौर पर मुझे भी देख सकते हैं।
पीहू नाम की एक ट्विटर यूजर लिखती हैं कि पूरी लाइफ टाइम के लिए 8 डॉलर लगा दो तो ठीक है। मोहम्मद जुबेर ने कमेंट किया कि मैं तो इंतजार कर रहा हूं कि जब वित्त मंत्री इसमें 28 परसेंट जीएसटी लगाएंगी। @BridgetPhestasy नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि उनके बारे में भी सोचिए, जो लोग 8 डॉलर नहीं दे सकते हैं । राजू शुक्ला नाम के एक यूजर ने पूछा कि साथ में नेट फ्री भी देंगे क्या?
तहसील अंसारी नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि किसी को अगर भगवा टिक लेना हो तो उसके लिए कितना रुपए लेंगे? सौरभ शुक्ला नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – हम तो हमेशा से आपके यहां ही संभाल लेते थे तो हमारे लिए तो थोड़ा कम दाम लगा दो। जानकारी के लिए बता दें कि एलन मस्क मौजूदा टि्वटर ब्लूटिक सिस्टम को बेकार बताते हुए कहा है कि अब इस प्लेटफार्म पर मालिक और मजदूर वाला सिस्टम नहीं चलेगा।