दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ट्विटर का मालिक बनते ही कंपनी के सीईओ पर पराग अग्रवाल को बाहर कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पराग अग्रवाल के साथ उन्होंने कई और कर्मचारियों को बाहर किया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग कई फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं।

मालिक बनते ही एक्शन मोड में आए एलन मस्क

टेस्ला केसियो एलन मस्क ने ट्विटर का मालिक बनते ही सीईओ पराग अग्रवाल के साथ CFO नेड सेगल को भी कंपनी से बाहर कर दिया है। कंपनी संभालने के बाद एलन मस्क ने 4 शीर्ष कार्यकारी अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर खरीदने से पहले एलन मस्क ने कहा था कि वह मानवता की मदद के लिए इसे खरीद रहे हैं और इसे सभी के लिए मुफ्त नहीं बनने देंगे।

सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे ऐसे मीम्स

सीओ पराग अग्रवाल और अन्य कर्मचारियों को निकाले जाने की खबर के बाद से ही ट्विटर पर एलन मस्क ट्रेंड हो रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के मीम्स साझा करते हुए मजे ले रहे हैं। कुछ लोगों ने चुटकी लेते हुए लिखा कि यह खबर सुनने के बाद भारतीय पैरंट्स ने अपने बच्चों से कहा होगा कि गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर लो, प्राइवेट जॉब का कोई फायदा नहीं है। आकाश भरद्वाज नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं – पराग अग्रवाल भारत के नहीं है लेकिन फिर भी बेरोजगार हो गए। इसमें भी मोदीजी की गलती है क्या?

एक टि्वटर यूजर ने पान की गुमटी खोलने की सलाह देते हुए लिखा कि पराग अग्रवाल को अपनी दुकान का नाम अग्रवाल पान भंडार रख लेना चाहिए। अतुल सिंह नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – सुकून तो सरकारी नौकरी में ही है।

अभिषेक नाम के एक यूजर लिखते हैं – देख रहा है विनोद, इसलिए बोल रहे थे कि सरकारी नौकरी पर ध्यान दो। अभिनव त्रिपाठी नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं – पराग अग्रवाल पर पर इतनी खामोशी ठीक नहीं, ऋषि सुनक की तरह जश्न मनाया जाए।

एक यूजर ने मिठाई के डब्बे के साथ पराग अग्रवाल को लेकर लिखा – घर आजा परदेसी, तेरा देश बुलाए रे। अभिषेक पांडे नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि यह मायने नहीं रखता है कि आप प्राइवेट जॉब में कितने बड़े पद पर हैं, आपको कभी भी फायर किया जा सकता है।

नरेंद्र सिंह नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि भाई सबसे मस्त तो सरकारी नौकरी है, निकाले जाने के बाद कोर्ट तो जा सकते हो। विकास चौधरी नाम के एक यूजर ने लिखा – आप भारत वापस आ जाओ और यहां पर एक मिठाई की दुकान खुलवा देते हैं।