डांट खाने के बाद अधिकतर बच्चे नाराज हो जाते हैं और मां-बाप से थोड़ी देर के लिए रूठ जाते हैं, खाना खाने से इनकार कर देते हैं। हालांकि सारे बच्चे ऐसे बिलकुल नहीं होते हैं। एक बच्चे को जब पिता ने डांट दिया तो उसने अपने ही पिता को बेचने का पोस्टर लगा दिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया गया है, जो किसी घर के दरवाजे पर लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि ये पोस्टर एक आठ साल के बच्चे ने अपने पिता से डांट खाने या किसी बात पर असहमति होने के बाद लगाया है। @Malatweets ने हस्तलिखित पोस्टर की तस्वीर साझा की, जो बच्चे द्वारा घर के दरवाजे पर लगाया गया था।

2 लाख में पिता को बेचने के लिए लगाया पोस्टर

पोस्टर पर लिखा है, ‘2,00000 रुपये में पिता बिक रहा है, अधिक जानकारी के लिए घंटी बजाएं।’ इस तस्वीर को शेयर करते हुए ट्विटर यूजर ने लिखा, ”एक छोटी सी असहमति के बाद 8 साल के बच्चे ने हमारे अपार्टमेंट के दरवाजे के बाहर फादर फॉर सेल का नोटिस लगाने का फैसला किया। मुझे लगता है कि मुझे पर्याप्त महत्व नहीं दिया गया है।”

सोशल मीडिया पर लोग इस पोस्टर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि वह आपको (पिता को) बहुत महत्व देता है क्योंकि मुझे याद है कि उनकी उम्र में हम कैसे सोचते हैं कि 2 लाख बहुत सारा पैसा है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ये तो आज मैंने सबसे मजेदार ट्वीट देखा है।’

@cotees ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘कोई बच्चा अपने माता-पिता को तो छोड़िए, किसी को “बेचने” की कल्पना भी कैसे कर सकता है, जब तक कि बच्चे को पहले ऐसे बयानों का सामना न करना पड़ा हो? मैं इसमें कोई अच्छाई नहीं देख रहा हूं।’ एक ने लिखा, ‘आपको 2 लाख में बेच रहा है, मुझे तो लगता है कि मैं 20 रुपए में बेच दी जाउंगी।’

सोशल मीडिया पर लोगों ने इस ट्वीट पर तरह-तरह की टिप्पणियां की है, हालांकि कुछ ने इसे गंभीरता से लेने की सलाह दी है। लोगों का कहना है कि बच्चों में इस तरह की भावना आना अच्छी बात नहीं है, उन्हें इस माहौल से दूर रखना चाहिए तो वहीं कुछ का कहना है कि बच्चे भी अब असहिष्णु हो रहे हैं।