सोशल मीडिया पर तमाम लोग खाना बनाने के कई तरीके बताते हैं, कुछ लोग शॉर्टकट भी बताते हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर बताए गये तरीके कई बार उलटे पड़ जाते हैं, इतना ही नहीं, कभी कभी तो जान पर भी आफत बन आती है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है, माइक्रोवेव में अंडे रखने पर जो हुआ, वो आप भी यकीन नहीं करेंगे।

माइक्रोवेव में अंडा पकाने पड़ा महंगा

अंडा बनाने के चक्कर में एक महिला बुरी तरफ जल गई है। फूड व्लॉगर साफिया बशीर टिक टोक पर ट्रेंड हो रहे पोच्ड एग बना चाह रही थी। उन्होंने पानी में रखकर अंडे को माइक्रोवेव में रख दिया। अंडा उबल जाने के बाद जब उन्होंने अंडे को निकालने के लिए चम्मच को पानी के अन्दर डाला तो अंडा फूट गया और उनके चेहरे पर लग गया।

अंडा फूटा तो जल गया चेहरा

गर्म अंडे के फूटने और चेहरे पर लगने से साफिया बुरी तरह जल गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां वह कई हफ्ते तक भर्ती रहीं। बताया जा रहा है कि अंडा पका नहीं था लेकिन उबल चुका था। जैसे ही महिला ने चम्मच लगाया तो अंडा फूट गया और उसके चेहरे पर लगा, जिस वह जल गईं और अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।

अपना अनुभव साझा करते हुए एक वेबसाइट को साफिया बशीर ने बताया कि “मैं नहीं चाहती कि कोई और ऐसा करे, क्योंकि यह टिकटॉक पर ट्रेंड कर रहा है तो लोगों को आगाह करती हूं।” साफिया ने बताया कि यह मेरे जीवन का सबसे कष्टदायी एहसास था। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए एक भयानक अनुभव था। मुझे बहुत तकलीफ हुई। उन्होंने बताया कि “जैसे ही मैं ठंडा चम्मच अंडे के पास ले गई, वह फव्वारे की तरह फूट पड़ा।”

साफिया ने कहा कि वह तीन साल से पकवान बना रही थी जब उसने 12 मई को उन्होंने टिकटॉक पर देखा था और जब भूख लगी तो मैंने इसे बनाने का फैसला किया। हालांकि दुर्घटना ने मुझे बहुत बुरा अनुभव दिया। साफिया ने कहा कि मेरा चहेरा ठीक हो गया है, अब कोई निशान भी नहीं है।