हर मां-बाप अपने बच्चे का नाम रखने के लिए काफी सोच-विचार करते हैं। कुछ पैरेंट्स तो इस पर काफी समय तक चर्चा करते हैं। इसके बाद वह बच्चे का नाम सरकारी फाइलों में दर्ज करवाते हैं। हालांकि स्पेन के एक मां-बाप ने अपनी बेटी का नाम इतना बड़ा रख लिया कि अधिकारियों ने कहा कि अगर नाम रजिस्टर करवाना है तो इसे छोटा करें।
स्पेन के रॉयल बेबी का नाम 157 अक्षरों का है, स्पेन के ड्यूक और डचेस ने अपनी बेटी का नाम 25 शब्दों का रखा है। जब वह अपनी बेटी के नाम का पंजीकरण कराने गए तो अधिकारियों ने उन्हें नाम छोटा करने की सलाह दी। अधिकारियों के मुताबिक, इंग्लैंड के राजा जेम्स द्वितीय से पैतृक संबंध रखने वाले इस स्पेनिश जोड़े को अपनी नवजात बेटी का नाम छोटा करना होगा।
क्या है पूरा नाम?
जानकारी के मुताबिक, ड्यूक फर्नांडो फिट्ज-जेम्स स्टुअर्ट ने अपनी बेटी का नाम ‘सोफिया फर्नांडो डोलोरेस केयेटाना टेरेसा एंजेला डे ला क्रूज़ मिकाएला डेल सैंटिसिमो सैक्रामेंटो डेल पेरपेटुओ सोकोरो डे ला सैंटिसिमा त्रिनिदाद वाई डे टोडोस लॉस सैंटोस’ (Sofia Fernanda Dolores Cayetana Teresa Angela de la Cruz Micaela del Santisimo Sacramento del Perpetuo Socorro de la Santisima Trinidad y de Todos Los Santos) रखना चाहते हैं।
नाम छोटा करने की सलाह देने के साथ ही अधिकारियों ने कहा, “लड़की का नाम नियमों से परे एक श्रृंखला के साथ सिविल रजिस्ट्री में पंजीकृत नहीं किया जा सकता। पंजीकरण के लिए, एक से अधिक मिश्रित [हाइफ़नेटेड] नाम दर्ज नहीं किए जा सकते , न ही दो से अधिक सरल नाम दर्ज किए जा सकते हैं।” बताया गया कि बच्ची के नाम के साथ उसके पूर्वजों का नाम भी जोड़ा गया था, इसलिए यह 157 अक्षर और 25 शब्द का हो गया था।
हालांकि अब इतना बड़ा नाम परिवार और अधिकारियों के लिए भी मुसीबत बन गया है। अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि इतना बड़ा नाम दर्ज नहीं किया जा सकता है। ड्यूक फर्नांडो फिट्ज-जेम्स स्टुअर्ट को अब अपनी बेटी का नाम छोटा करना होगा, इसके बाद आधिकारिक फाइलों में बच्ची का नाम दर्ज हो सकेगा।