पेरू में 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी सौतेली मां के साथ एक ऐसी हरकर कर डाली जिसके बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। शराब के नशे में धुत आरोपी ने अपनी सौतेली मां को एक जोरदार किक मार दी, जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। आरोपी की पहचान फेलिक्स जेवियर सिल्वा के रूप में हुई है। डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला पेरू के नॉर्थ-वेस्टर्न पीयूरा प्रांत का है, जहां पर सुलाना बार एसोसिएशन की पार्टी चल रही थी।
फेलिक्स के पिता जेवियर सिल्वा कोलोमा लॉ सोसायटी के डीन हैं और इंस्टीट्यूशन की छठी सालगिराह के उपलक्ष्य में पार्टी का आयोजन किया गया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आरोपी पहले सभी के साथ झगड़ा करता है, जिनमें उसकी सौतेली मां भी शामिल है। आरोपी की सौतेली मां ईन्स वेन्सिस सिल्वा ने एक सफेद रंग का गाउन पहना हुआ है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि ईन्स भाग रही होती है कि तभी फेलिक्स भागता हुआ उसके पास पहुंचता है और ईन्स के पेट पर एक जोरदार लात मार देता है। यह किक इतनी जोरदार थी कि ईन्स बेसुध होकर जमीन पर गिर जाती है।
फेलिक्स ईन्स पर और हमला करने के लिए आगे बढ़ता है लेकिन वहां मौजूद लोग उसे पकड़ लेते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, हमले के बाद ईन्स को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। ईन्स के पति जेवियर ने मामले को लेकर जानकारी दी कि ईन्स को गंभीर चोट नहीं आई है और अब वे ठीक हैं। फेलिक्स ने ईन्स पर हमला क्यों किया फिलहाल इसकी वजह अभी साफ नहीं हुई है। स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि यह विवाद उस समय खड़ा हुआ जब ईन्स और फेलिक्स की पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। वहीं पीड़िता ईन्स ने मामले पर बात करते हुए कहा कि उस समय मेरे बेटे ने शराब पी रखी थी लेकिन जो उसने किया वह कतई भी स्वीकार्य नहीं है।
