अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को दावा किया था कि संभवत: टाइम मैगजीन 2016 की तरह ही इस साल भी उन्हें ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुन सकती है। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि इसके लिए टाइम मैगजीन उनका इंटरव्यू लेना चाहती थी और फोटोशूट करवाना चाहती थी, लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था, ‘टाइम मैगजीन ने मुझे कॉल किया था और बताया था कि पिछली बार की तरह ही इस साल भी संभवत: मुझे ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना जा सकता है, लेकिन इसके लिए मुझे एक फोटोशूट कराना होगा और इंटरव्यू भी देना होगा। मैंने कहा कि संभवत: यह सही नहीं है और मैंने इसके लिए मना कर दिया। वैसे धन्यवाद।’ हालांकि ट्रंप के ट्वीट के बाद टाइम ने भी अपना जवाब दे दिया है। मैगजीन ने ट्वीट कर कहा, ‘राष्ट्रपति हमारे ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुने जाने के तरीके को लेकर गलत हैं। टाइम ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के लिए पसंद किए गए व्यक्ति पर प्रकाशन के वक्त तक कोई कमेंट नहीं करता है, जो की 6 दिसंबर है।’

वहीं टाइम मैगजीन के फॉर्मर एडिटर रिचर्ड स्टेंगल ने ट्वीट कर कहा, ‘आपको बताते हुए अच्छा नहीं लग रहा है, लेकिन यहां संभवत: का यही मतलब है कि आप पर्सन ऑफ द ईयर नहीं हैं। टाइम केवल एक फोटोशूट चाहता था।’

सोशल मीडिया पर यह मामला इस वक्त छाया हुआ है। टाइम के इस ट्वीट को अभी तक 240,627 लोगों ने लाइक किया है, जबकि ट्रंप के ट्वीट पर 106,114 लाइक्स ही हैं। टाइम के ट्वीट पर ट्रंप के ट्वीट से करीब दोगुने लाइक्स हैं। आपको बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को साल 2016 में टाइम पर्सन ऑफ द ईयर के रूप में चुना गया था। इस मैगजीन ने 1927 से पर्सन ऑफ द ईयर चुनने की प्रथा शुरू की थी। फिलहाल इस साल के चुनाव के लिए ऑनलाइन वोटिंग की जा रही है, जिसका ऐलान 6 दिसंबर को किया जाएगा।