अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former US President Donald Trump) के ट्विटर अकाउंट को फिर से बहाल कर दिया गया है। ट्विटर के नए CEO एलन मस्क (Twitter’s new CEO Elon Musk) के चार्ज संभालने के बाद ही इस बात की चर्चा की जा रही थी कि डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर (Donald TrumpTwitter) पर वापसी हो सकती है। अब उनका अकाउंट और उनके पुराने ट्वीट दिखने लगे हैं। इसकी जानकारी सामने आते ही सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं।

ट्विटर पर डोनाल्ड ट्रंप की वापसी

ट्विटर के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने अकाउंट पर एक पोल किया और सवाल पूछा था कि क्या डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी (Donald Trump Back On Twitter) होनी चाहिए या नहीं? इस पर अधिकतर लोगों डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर पर वापस लौटने का समर्थन किया था। एलन मस्क ने इसके बाद ट्रंप के अकाउंट को रिस्टोर कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग इस पर खूब टिप्पणी कर रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा कि कुछ लोग ट्रम की वापसी पर ऐसे खुश हो रहे हैं, जैसे शादी में नाराज फूफा की नाराजगी खत्म हो गई हो। अरुण यादव ने लिखा कि एलन मस्क ने दोस्त का अकाउंट बंद होने पर कंपनी ही खरीद डाली। ट्विटर पर Donald Trump की वापसी हो गई है। राहुल सिसोदिया ने लिखा कि ट्विटर का नया युग ट्रंप की वापसी लेकर आया है। @Dhaval__Ravat यूजर ने लिखा कि ट्विटर में तो वापसी हो गई लेकिन पता नहीं सत्ता में वापसी होगी या नहीं!

अरविंद नाम के यूजर ने लिखा कि मोदीजी ने अपने परम मित्र डोनाल्ड ट्रंप को अभी तक ट्विटर पर वापसी की हार्दिक बधाई क्यों नहीं दी? @arvindchotia यूजर ने लिखा कि 24 घंटे पूर्व मस्क महाशय ने ट्विटर पर ट्रंप की वापसी के लिए मतदान करवाया और ट्रंप महाशय के पक्ष में आए वोट के आधार पर उनका अकाउंट बहाल भी करवा दिया। मेरा शक यकीन में बदल गया है कि ट्विटर खरीद की यह पूरी प्रक्रिया ट्रंप की वापसी के लिए ही थी। एक यूजर ने लिखा कि एक आदमी को ट्विटर पर लाने के लिए ट्विटर खरीदने जैसी कहानी इसके पहले अमिताभ बच्चन की फिल्म में देखी थी।

जानकारी के मुताबिक, ट्विटर पर वापसी को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अभी उनका ट्विटर पर वापस आने का कोई इरादा नहीं है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप पर 2021 चुनाव नतीजों के बाद कैपिटल हिल में दंगा (Capitol Hill Riot) भड़काने का आरोप लगा था। उन आरोपों के बाद ही ट्विटर ने जनवरी 2021 में ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड (Donald Trump Account Suspend) कर दिया था। इसके बाद ट्रंप ने अपना ही एक प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था। इसका नाम उन्होंने ट्रुथ सोशल रखा था।