सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय है। वायरल हो रहे इस वीडियों में सड़क पर दो कुत्ते लड़ रहे हैं। शुरुआत में दोनों कुत्तों की यह लड़ाई बेहद सधारण नजर आती है। लेकिन फिर धीरे-धीरे सड़क पर भीड़ जमा होने लगती है। पुलिस भी मौके पर पहुंच जाती है। सड़क पर मौजूद लोग दोनों कुत्तों को अलग करने के लिए खूब कोशिश करते हैं। लात-घूसे बजाते हैं, डंडे मारते हैं, स्प्रे छिड़कते हैं लेकिन दोनों कुत्ते एक दूसरे को छोड़ने को तैयार नहीं होते हैं। बड़ी मुश्किल के बाद दोनों कुत्तों की भीड़ अलग कर पाती है। यह वीडियो फेसबुक के पेज मां का लाल पर अपलोड किया गया था। अबतक करीब 1 महीने में 34 हजार लोग इस वीडियो को देख चुके हैं।