कुत्ते के मालिक की दोस्ती का कहानी हमेशा से चर्चा का विषय रही है। हाल ही में एक मलिक अपने कुत्ते को बचाने के लिए कंगारू से भिड़ गया था। अब डॉग ने अपने मालिक को अंतिम विदाई दी। रेयान जैसेन नाम के एक शख्स को आखिरी बार गुड बॉय बोलने के लिए डॉगी मोल्ली को लाया गया। परिवारवालों ने बताया कि रेयान अपने डॉगी से बहुत प्यार करता है।
ब्रेन हैम्रेज के कारण 33 साल के रेयान की मौत होने वाली है। अस्पताल प्रशासन की ओर से कहा गया है कि रेयान को बचाया नहीं जा सकता है। उनके परिवारवाले और बहन मिशेल उन्हें आखिरी बार गुड बॉय करने के लिए एकत्र हुए, उस दौरान उन्हें लगा कि कुछ मिसिंग है। जिसके बाद उन्होंने अस्पताल प्रशासन से मोल्ली को लाने की अनुमति मांगी। जिसके बाद परिवारवाले मोल्ली को लेकर आए और उसने अपने मालिक को आखिरी बार चाटा। इस पूरे वाक्ये को रेयान की सिस्टर मिशेल ने कैमरे में कैद किया। मिशेल ने इस वीडियो को फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा- अस्पताल ने हमारे लिए बहुत सुंदर काम किया और मेरे भाई के डॉग को उसे आखिरी सलाम देने के लिए आने की अनुमति दी। अगर आप मेरे भाई को जानते हैं, तो वह अपने कुत्ते से बहुत प्यार करता था। मिशेल ने आगे लिखा कि डॉग की चिंता करने की जरुरत नहीं है, हम उसका ध्यान रखेंगे। वह हमारे परिवार का हिस्सा है। बाद में उन्होंने बताया कि रेयान के दिल को एक 17 साल के लड़के की जान बचाने के लिए डोनेट कर दिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा (15 मिलियन) लोग देख चुके हैं। वहीं, एक लाख से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर किया है।
इससे पहले भी कुत्ते और उसके मालिक की कई कहानियां साामने आ चुकी है। हाल ही में एक शख्स अपने डॉगी को बचाने के लिए कंगारू से भिड़ गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जंगल में एक कंगारू ने कुत्ते को गर्दन से दबोच रखा है। यह देखकर कुत्ते के मालिक तुरंत भागते हुए वहां पहुंचता है और कंगारू के चुंगल से डॉगी को आजाद कराता है। इससे गुस्साया कंगारू दोनों पैरों पर सीधे खड़ा होकर उस शख्स से लड़ने के लिए तैयार हो जाता है।