सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर अपलोड करने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में रील बनाने के कई वीडियो सामने आये थे। कुछ लोगों पर कार्रवाई भी की गई थी। हालांकि अब दिल्ली मेट्रो की तरफ यात्रियों को परेशान करने, रील्स (Delhi Metro Reels) और वीडियो बनाने वालों के लिए चेतावनी जारी कर दी है। जिस तरह से मेट्रो की तरफ से चेतावनी दी गई है,उस पर सोशल मीडिया पर लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।
दिल्ली मेट्रो ने कुछ इस तरह दी चेतावनी
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की तरफ से एक फोटो साझा की गई है जिसमें लिखा गया है कि मेट्रो में ट्रेवल करें, ट्रबल नहीं। इसके साथ ही लिखा गया है कि बसंती इन यात्रियों के आगे मत नाचना। चेतावनी में लिखा गया कि वीडियो या रील बनाना, या ऐसी कोई गतिविधि जिससे यात्रियों को परेशानी हो, इस पर प्रतिबंध है। सोशल मीडिया पर लोग दिल्ली मेट्रो के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@sanjivsiwan यूजर ने लिखा कि जो लोग बगैर हेडफोन तेज आवाज में गाना सुनते हैं और सभी यात्रियों को अनचाहे तौर पर सुनाते हैं, उनका भी कुछ इंतजाम होना चाहिए। @jain3025 यूजर ने लिखा कि हमें तो मेट्रो ही परेशान करती है। एक यूजर ने लिखा कि फिर बसंती ऑफलाइन वर्ल्ड में पब्लिक अट्रेक्शन और ऑनलाइन वर्ल्ड में फॉलोअर्स कैसे हासिल करेगी?
@KanwarShaurya5 यूजर ने लिखा कि सिंगल लोगों के लिए अलग कोच बना दो। @simil_mathew यूजर ने लिखा कि वीडियो और रील्स बनाने से ज्यादा खतरनाक तो लोगों द्वारा तेज आवाज में देखे जा रहे वीडियो होते हैं। @The_GauravS यूजर ने लिखा कि मुझे उम्मीद है कि आज के टिकटॉकर अब इस बात को समझ गए होंगे। एक यूजर ने लिखा कि ये सब तो ठीक है लेकिन मेट्रो की तरफ से दिक्कत दी जा रही है उसका क्या?
बता दें कि दिल्ली मेट्रो के अंदर फर्श पर बैठने जैसी कई चीजें प्रतिबंधित हैं और इसको ना मानने वालों पर जुर्माने का भी प्रावधान है। हालांकि वीडियो या रील्स बनाने पर किसी तरह के दंड का प्रावधान नहीं है, इसीलिए मेट्रो द्वारा की गई अपील में जिक्र किया है कि यात्रियों को परेशानी होती है और यह प्रतिबंधित है।