नेशनल अवार्ड विनर फिल्म मेकर हंसल मेहता ने अपना ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया है। हंसल मेहता ने ये फैसला ट्रोल्स से परेशान होकर लिया है। दरअसल हंसल मेहता ने विकास बहल पर लगे सेक्सुअल हरासमेंट के आरोपों पर एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने अपनी आवाज उठाने वाली लड़की का पक्ष लेते हुए विकास बहल के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी। इस ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें निशाने पर लेना शुरू कर दिया। हंसल ने कहा, ‘क्या कोई इसके खिलाफ कुछ करेगा या फिल्म उद्योग हमेशा की तरह ऐसे लोगों का बचाव करेगा। काश मैं बोलने के अलावा भी और कुछ कर सकता। दो बच्चियों का पिता होने के नाते मुझे डर है कि उन्हें ऐसे दरिंदों से निपटना होगा क्योंकि बहल के खिलाफ किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके विपरीत एक बड़ी फिल्मी हस्ती उनकी फिल्म में काम कर रही है। इस समय कौन सशक्त है? पीड़ित या वह वहशी?’
हंसल मेहता के इस ट्वीट पर लोग उन्हें ट्रोल करते हुए अपशब्द लिखने लगे। कुछ ट्रोल्स का तो उन्होंने डटकर जवाब दिया लेकिन जब ऐसे लोगों की संख्या तेजी से बढ़ गई तो उन्होंने उनसे उलझना बंद करने में ही समझदारी समझी। ऐसे लोगों की बढ़ती जमात से परेशान होकर उन्होंने ट्विटर से ही अलविदा लेने का फैसला कर लिया। आखिरकार उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट डिएक्टीवेट कर दिया।
बता दें कि विकास बहल पर यौन शोषण करने का आरोप लगा है। अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मांटेना के साथ विकास की हिस्सेदारी वाली ‘फैंटम फिल्म्स’ की एक महिला कर्मचारी ने विकास पर पिछले साल गोवा की यात्रा के दौरान उनका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। इस मामले ने पूरे बॉलीवुड को झकझोर कर रख दिया है। कई फिल्मी हस्तियों ने इस मामले में अपनी बात रखी है। अनुराग कश्यप ने इन आरोपों के मीडिया में आने के बाद विकास बहल के साथ की फैंटम फिल्म्स से नाता तोड़ लिया। सात साल पहले बनी फैंटम फिल्म्स आखिरकार ऐसे मोड़ पर आकर खत्म हो गई है।