समाजवादी पार्टी के यादव कुनबे में भले ही पिछले कुछ समय में खीचतान रही हो लेकिन मुलायम सिंह यदाव की दोनों बहू एक दूसरे के साथ खुल कर नजर आ रही हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू डिंपल यादव ने अपनी देवरानी अपर्णा यादव के लिए जनसभा की और अपने सम्मान के नाम पर वोट भी मांगे। प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन की तरफ से लखनऊ कैंट से उम्मीदवार है। पिछले दिनों अपर्णा आरक्षण पर अपने बयान के चलते सुर्खियों में आ गई थी। अपर्णा ने कहा कि वो अपने बच्चों को कभी भी आरक्षण का लाभ नहीं लेने देंगी। इस सीट पर अपर्णा मुकाबला कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई रीता बहुगुणा जोशी से माना जा रहा है। डिंपल के अलावा पार्टी से नाराज बताए जा रहे है मुलायम ने भी अपनी छोटी बहू के लिए वोट मांगे। अब तक मुलायम से सिर्फ अपने छोटे भाई शिवपाल के लिए इटावा में दो रैलियां की हैं। मुलायम ने कहा कि अपर्णा के चुनाव से मेरा सम्मान भी जुड़ा है, इसलिए उसे जिता दें।
मुलायम सिंह यादव के कुनबे में चाहे कितना भी मनमुटाव देखने को मिला हो लेकिन दोनों डिंपल यादव और अपर्णा यादव इससे दूर ही रही हैं। पूरे परिवार का अपर्णा के समर्थन में आने से ये दिखाने की कोशिश की गई है। कि परिवार मैं सब ठीक है। जनसभा को संबोधित करते हुए मुलायम ने कहा, “हमारी अपील है कि आप अपर्णा को भारी बहुमत से जिताइए। ये चुनाव हमारे सम्मान जुड़ा हुआ है। अपर्णा हमारे लड़के की पत्नी है। हमारी बहू है। आपकी भी बहू है। किसी की बहू हो सकती है। आप यह मान के चलना।” मुलायम ने अपर्णा के विधानसभा क्षेत्र की हर समस्या दूर करने का भी वादा किया और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया। तो वहीं अपर्णा यादव ने अपने भाषण में रीता बहुगुणा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, “बहुत सारे लोग आजकल दल-बदल के घूम रहे हैं। जो अपने दल का नहीं हुआ वो आपका क्या होगा। क्या होगा वो आपका ?। अपर्णा पहली बार चुनावी मैदान में है। रीता बहुगुणा से सीधा मुकाबला होने से इस सीट पर सबकी नजर बनी हुई है। अपर्णा यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर से अंतर्राष्ट्रीय संबंध और राजनीति में पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुकी हैं। यादव परिवार की ये एकता ट्विटर पर भी देखने को मिली। बुधवार शाम ट्विटर पर अपर्णा यादव ट्रेंड कर रही थी।
Picture of the Day. Dimple meets Aparna on stage! pic.twitter.com/1TR959BWNL
— Aman Sharma (@AmanKayamHai_) February 15, 2017
Badi and Choti Bahu to be on same stage for the first time in these elections…Dimple Yadav to campaign for Aparna Yadav in Lucknow! pic.twitter.com/eAwO0MhtNv
— Aman Sharma (@AmanKayamHai_) February 15, 2017
Dimple Bhabhi is here to give me aashirvaad, it is a karara jhapad to our opponents who spread rumours about our family: says Aparna Yadav pic.twitter.com/cxlMBpHgsP
— Aman Sharma (@AmanKayamHai_) February 15, 2017
https://twitter.com/monutiwari_/status/831911048529772544
I request to Lucknow people to vote for highly educated girl Aparna Yadav Ji, who is contesting against Rita Bahuguna Ji. #UPElection2017
— KRK (@kamaalrkhan) February 15, 2017

