मशहूर पंजाबी गायक दिलप्रीत ढिल्लो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सैर कर रहे थे और अचानक उनकी गर्लफ्रेंड का भाई उन दोनों को रंगहाथों पकड़ लेता है। दिलप्रीत ढिल्लो के नये गाने ‘गुंडे एक वार फिर’ का वीडियो महिलाओं के मान-सम्मान पर आधारित है और यह सीन उनके इस नये गाने का है। यह गाना रिलीज होने के साथ ही यू-ट्यूब पर धूम मचा रहा है, क्योंकि इस वीडियो में दिलप्रीत ढिल्लो अपनी गर्लफ्रेंड के भाई को जो जवाब देते हैं वो लोगों काफी पसंद आ रहा है। दिलप्रीत का नया गाना 14 जुलाई को रिलीज किया गया है। यह पंजाबी गाना सुनने में जितना बेहतरीन है उतना ही अच्छा है इस गाने का वीडियो। इस गाने को अब तक 41 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
दिलप्रीत ढिल्लो और बानी संधू इस वीडियो में नजर आ रहे हैं। यह गाना महिलाओं के मान-सम्मान और उनकी सुरक्षा पर आधारित है। वीडियो में दिख रहा है कि दिलप्रीत ढिल्लो अपनी गर्लफ्रेंड के प्यार मे दीवाने हो गए हैं। वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कहीं घूम रहे हैं, लेकिन तब ही उनकी गर्लफ्रेंड का भाई इन दोनों को रंगे हाथों पकड़ लेता है और दिलप्रीत पर अपनी बंदूक तान देता है। इसके जवाब में दिलप्रीत कहते हैं कि अगर भगा के ले जाना होता तो कब का ले गया होता। लेकिन तेरी नहीं, गठ की इज्जत है ये। तो शादी करके ले जाऊंगा।”
जसप्रीत की ये बातें सुनकर उनकी गर्लफ्रेंड के भाई का गुस्सा शांत हो जाता है और वो अपनी बहन को लेकर चुपचाप वहां से चला जाता है। यू-ट्यूब पर सनसनी मचा रहे इस पंजाबी गाने को दिलप्रीत ढिल्लो ने बानी संधु के साथ गाया है। गाने का म्यूजिक वस्टर्न पेंदुजल ने दिया है। लिरिक्स जस्सी लोहका और लवी जहिंजेर की हैं। गाने को लोगों का जबरदस्त रेसपॉन्स मिला है।