वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ट्विटर पर खासे एक्टिव रहते हैं। भाजपा सरकार के विरोध के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसकर वे कई बार ट्रोल अकाउंट्स के निशाने पर आ चुके हैं। नोटबंदी को लेकर पिछले दो महीनों ने दिग्विजय ने कई भड़काऊ ट्वीट किए थे, जिस पर यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथों लिया था। सोमवार को उन्होंने एक यूजर का ट्वीट शेयर किया, जिसमें लिखा गया, ”नोट बन्दी का सबसे बड़ा फायदा- देश भी बदल रहा और जनता भी बदल रही इसीलिए साहब अब चौराहे का नाम नही बता रहे।” दरअसल, नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ’50 दिनों में स्थिति नहीं सुधरी, तब चौराहे पर जो सजा दी जाएगी वह कबूल करेंगे।’ दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट पर यूजर्स ने उन्हें नोटबंदी का फैसला लिए जाने के बाद हुए स्थानीय चुनावों के नतीजे दिखाकर घेर लिया। नोटबंदी के फैसले के बाद संपन्न हुए राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश के स्थानीय निकाय के चुनावों और विधान सभा एवं लोक-सभा उप-चुनावों के परिणाम भाजपा के पक्ष में रहे हैं।
सौरभ ने दिग्विजय के ट्वीट पर जवाब दिया, ”वो परसों MP में एक चुनाव हुआ था… @digvijaya_28 सही बोल रहे हैं आप, जनता सच में बदल रही है…” संजय ने कहा, ”इसलिए कांग्रेस सारे चुनावों मे भी मात खा रही है। सच मे मेरा देश और जनता दोनों बदल रहे हैं।” वहीं एक ट्रोल अकाउंट ने लिखा, ”देश बदल रहा इसलिए राहुल बाबा विदेश में नए साल का जश्न मना रहे। देश का नाम नहीं बता रहे।”
देखें यूजर्स ने दिग्विजय को कैसे घेरा-
: चचा, ये देखो
Faridabad Civic Poll Results:
Total Seats – 40@BJP4India – 30
Independents – 10@INCIndia – 0— Deepak Arora (Modi Ka Parivar) (@iAroraDeepak) January 9, 2017
https://twitter.com/ss565539/status/818310221361795072
इसलिए कांग्रेस सारे चुनावों मे भी मात खा रही रहै । सच मे मेरा देश और जनता दोनों बदल रहे हैं
— संजय इंदोरिया (@sanjayeindoria) January 9, 2017
सही कहा ,,जनता ढूढ़ ही रही है चौराहा
तभी तो लखनऊ में सिर्फ 10लाख ही लोग आए।
बहुत नाराज है जनता??????— पं तेजभूषण पांडेय (@TejbhushanP) January 9, 2017
देश बदल रहा इसलिए राहुल बाबा विदेश में नई साल का जश्न मना रहे
देश का नाम नहीं बता रहे ??— GabbaR (@SaffronAnil) January 9, 2017
चचा धरम को इतना घर मे मत आने दो कही अधरम ना कर जाए..
— fight for right (@Bigbull247) January 9, 2017
https://twitter.com/popatbrijesh/status/818331296321667072
i dont understand at this age y do u like to be cursed & scolded everyday. Spend time with Amrita instead
— Sruthi Jain (@JainSruthi) January 9, 2017
गौरतलब है कि फरीदाबाद नगर निगम की 40 सीटों के लिए 8 जनवरी को संपन्न हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 40 में से 30 सीटों पर जीत हासिल हुई है जबकि 10 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गई हैं।
हालांकि नोटबंदी के फैसले पर जनता का रुख क्या है यह पांच राज्यों के चुनावों से पता चलेगा। पंजाब, गोवा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मणिपुर में चुनावों की शुरुआत फरवरी से होने जा रही है। 11 मार्च को इन चुनावों के नतीजे आएंगे। पंजाब और गोवा में भाजपा सत्ता में है। नोटबंदी के बाद यह पहले बड़े चुनाव है।

