कांग्रेस पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने रविवार (2 अक्टूबर) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा। इसमें दिग्विजय सिंह ने बीजेपी को उसका चुनावी वादा याद दिलाया। वह वादा जिसमें हर नागरिक के खाते में 15 लाख रूपये जमा करने की बात कही गई थी। सरकार की इस घोषणा के बाद दिग्विजय यह वादा याद दिलाया जब सरकार ने कहा कि उसने सबसे ज्यादा काला धन 65 हजार करोड़ रूपये एकत्रित किए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने ट्वीट कर कहा, ‘वित्त मंत्री को बधाई। उन्हें इसे जन धन योजना में लोगों के खाते में भेजना शुरू कर देना चाहिए जैसा कि मोदी और भाजपा ने वादा किया था या यह महज जुमला है?’
गौरतलब है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार (1 अक्टूबर) को आईडीएस योजना के तहत की गई घोषणाओं की जानकारी देते हुए बताया था कि 64,275 लोगों ने 65,250 करोड़ रुपए का खुलासा किया है। सरकार ने इस साल के बजट में इस योजना की घोषणा की थी। ऐसी संपत्ति जिसका अब तक कर विभाग के समक्ष खुलासा नहीं किया गया था, उसके खुलासे के लिए यह एकबारगी योजना पेश की गई थी। इसमें 45 प्रतिशत कर एवं जुर्माने का भुगतान कर करदाता अपनी स्थिति को पाक-साफ कर सकते हैं। योजना एक जून से शुरू होकर 30 सितंबर आधी रात तक खुली थी। योजना से मिलने वाले कर से चालू वित्त वर्ष के दौरान 14,700 करोड़ रुपए सरकारी खजाने में आएंगे। सरकार ने कहा है कि कालेधन खुलासे का यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। दिग्विजय सिंह उन्हीं पैसों का जिक्र कर रहे थे। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को उनका ट्वीट पसंद नहीं आया।
दिग्विजय सिंह ने यह ट्वीट किया था-
Congratulations to FM. He should start transferring this to People's A/C in Jan Dhan Yojna as promised by Modi & BJP or was it only a Jumla?
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) October 2, 2016
लोगों ने उनको निशाने पर लेकर कैसे-कैसे ट्वीट किए। देखिए-
सिर्फ बकवास करा लो आप लोगों से तो, कोई अच्छा काम करता है तो उसे भी नहीं करने देते, फिर खुद को जनता का नेता कहते हो?
— अंकित lakhani (@ankitlakhani7) October 2, 2016
https://twitter.com/hemantbohra78/status/782518258809339904
he should fund @OfficeOfRG to put up a potato factory dear. Gr8 startup idea from Mr. Gandhi
— Pushkar Ketkar (@vaidyaketkar) October 2, 2016
you also give your account no to FM.
— Harsh vardhan (@Harsh_srt) October 2, 2016
Govt knows better where to spend, unlike congress who only looted people of country
— nileshmshah1974 (@nileshmshah1974) October 2, 2016
क्या बुरे दिन आ गए Congress वालों के, बेचारे भीख माँगते फिर रहे हैं । आगे बढ़ो बाबा !!
— Nishith (@Nishith1608) October 2, 2016
be professional sane man.
Bachho Wale tweet kab band karoge. Talk something technical.— Abhishek ?? (@abhishek_psingh) October 2, 2016