कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया। इस ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने वैलेंटाइन का जिक्र करते हुए पीएम मोदी की अंहकारी बताया है। दिग्विजय सिंह ने वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को ट्वीट एक कार्टून पोस्ट किया। उसके ऊपर उन्होंने Narcissist ? यानी अहंकारी लिखा। कार्टून में मोदी जैसे शख्ल वाला शख्स को झील के किनारे बैठे दिखाया गया हगै। झील के पास बैठा शख्स अपनी छाया को पानी में देखता है। अपनी छाया को देखकर वह शख्स खुद से ही बात करते हुए कहता है, ‘हमें वैलेंटाइन डे के दिन क्या करना चाहिए ?’
दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन आए। एक ने कहा, ‘इतनी जलन रखोगे तो जल कर खाक हो जाओगे’, दूसरे ने पूछा, ‘फोटो पोस्ट करने पर शर्म नहीं आई ?’ इसके अलावा भी कुछ ट्वीट आए। किसी ने दिग्विजय सिंह को बेरोजगार शख्स बताया। किसी ने कहा कि वह देश के पीएम का अनादर कर रहे हैं।
इन दिनों पीएम मोदी अपने बाथरूम में रेनकोट वाले बयान को लेकर चर्चा में हैं। उनके उस बयान को लेकर विपक्ष भी लगातार निशाना साधता रहा है। पीएम मोदी ने कांग्रेस शासन काल में हुए भ्रष्टाचार और घोटालों का जिक्र करते हुए राज्यसभा में कहा था कि मनमोहन सिंह के कार्यकाल में इतने घोटाले हुए लेकिन किसी में भी मनमोहन सिंह का नाम नहीं आया क्योंकि बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाने की कला सिर्फ डॉ साहब (मनमोहन सिंह) के ही पास है।
दिग्विजय सिंह ने यह ट्वीट किया –
https://twitter.com/digvijaya_28/status/831441165413031937
इसपर ऐसे-ऐसे रिएक्शन आए –
jobless!! Kuch sahi kaam karo
— Shesha Giri (@nsheshagiri1) February 14, 2017
https://twitter.com/smartalec1234/status/831442415215054848
u r disrespecting Country's PM.
Shameless— Abhinav Singh (@abhisinghdhn) February 14, 2017
leave him alone, he knows nothing, who knows valentines day better than u,
— HATES ANTI NATIONALS ,, (@VastradRaju) February 14, 2017
एक चाय वाला pm बन गया और उधर पायलेट का बेटा सायकल को धकका दे रहा हे
— त्रिलोक हिन्दू (@yashs76881) February 14, 2017
Atleast he can see his own reflection and be contended. I bet u dont even watch urself even while combing ur hair or shaving
— AurNab ComeSwami (@KhaaliYuga) February 14, 2017
