राजस्थान में बीजेपी विधायक घनश्याम तिवारी द्वारा बगावत किए जाने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि बीजेपी में कोई तो मर्द है। दिग्विजय सिंह ने पूरी बीजेपी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा “चलो राजस्थान भाजपा में कोई तो मर्द निकला”। दिग्विजय के इस ट्वीट के बाद से उनकी लोग कड़ी आलोचना कर रहे है। एक ट्विटर यूजर अंशु ने दिग्विजय को चचा कहकर संबोधित करते हुए लिखा राजस्थान में तो सभी मर्द हैं चचा, आपके आसपास भी कुछ मर्दों को रखो। सब नालायकों को भर्ती कर रखा है बस।
https://twitter.com/VoiceofANSH/status/861773379308634112
ट्विटर यूजर शैलेंद्र ने लिखा मानना पड़ेगा आपकी पारखी नज़र को, वैसे आपके शौक कब बदल गए। रोडसाइड बाबा नाम के यूजर ने लिखा कांग्रेस में तो अब तक खोज जारी है।
मानना पड़ेगा आपकी पारखी नज़र को । वैसे आपके शौक़ कब बदल गए चचा ?
— Sailendra (मोदी का परिवार) (@sailendra_ag) May 9, 2017
बीजेपी वाले भी आपकी "मर्दानगी" के चर्चे करते हैं ???
— . (@amitpress1) May 9, 2017
https://twitter.com/muh_pe_bolunga/status/861814767350161408
इसके बाद दिलीप सारसवत नाम के यूजर ने लिखा चचा अब तो राजस्थान के मर्द पे भी! छि: छि:, चचा कांग्रेस में मर्द नहीं बचे क्या? वहीं एक और यूजर पवन बंसल ने लिखा आपके पास भी बहुत मर्द है, इसमें कौनसी नई बात है, पूरे देश को मालूम है और उसका सबसे बड़ा उदाहरण हो आप खुद जो 67 साल की उम्र में भी मर्दानगी दिखाई थी।
चचा अब तो राजस्थान के मर्द पे भी!
छिः छिः
चचा कांग्रेस में मर्द नही बचे क्या?— Dilip Sarswat (@DilipSarswat) May 9, 2017
और आपके पास भी बहुत मर्द है इसमें कौनसी नई बात है पूरे देश को मालूम है और उसका सबसे बड़ा उदाहरण ओ आप ख़ुद हो ६७ साल में भी मरदंगी दिखाई thi
— Bansal Pawan पवन बंसल (मोदी का परिवार) (@bansalpawan77) May 9, 2017
इसी प्रकार कई अन्य यूजर्स ने दिग्विजय सिंह को उनके इस बयान पर खरी-खोटी सुनाई। आपको बता दें कि हाल ही में राजस्थान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ विधायक घनश्याम तिवारी ने पार्टी आलाकमान से अनुशासनहीनता को लेकर नोटिस जारी होने की चर्चाओं के बीच भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि मुझे अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है, यदि नोटिस मिलता है तो उसका माकूल जवाब दिया जायेगा। तिवारी ने अनुशासनहीनता के नोटिस पर चुटकी लेते हुए कहा कि हालात देखिये गंदी नाली गंगा को पवित्र रहने का उपदेश दे रही है।

