उड़ते विमान में TikTok वीडियो बनाने को लेकर नागर विमानन महानिदेशालय(DGCA) ने आपत्ति जताई है। डीजीसीए का कहना है कि किसी भी सूरत में इस तरह की चीजें नहीं होनी चाहिए। दरअसल पिछले कुछ समय में कई बार Tik tok पर ऐसे वीडियोज अपलोड हुए जो भारतीय एयरलाइंस कंपनियो की फ्लाइट में बने थे। हाल ही में स्पाइस जेट के उड़ते विमान के अंदर का टिकटॉक वीडियो वायरल होने के बाद सोमवार को डीजीसीए ने इसकी मनाही को लेकर सख्ती दिखाई है।

पिछले कुछ दिनों से स्पाइस जेट की एक फ्लाइट के अंदर का वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो रहा था। इस टिकटॉक वीडियो में एक एयर होस्टेस उड़ते विमान में सीटों के बीच मॉडलिंग करती नजर आ रही थी। इस वीडियो पर अंग्रेजी न्यूज पोर्टल द प्रिंट से बात करते हुए डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ये किसी भी सूरत में बर्दाश्त करने लायक नहीं है। इस अधिकारी ने बताया कि हमने भी वह वीडियो देखा है और इस बारे में संबंधित लोगों से पूछताछ की जाएगी।

टिकटॉक एक सोशल मीडिया ऐप है जिसपर लोग डायलॉग्स या फिर गानों पर लिप सिंक करते हुए या फिर किसी अन्य प्रकार से वीडियो बनाते हैं। पिछले कुछ दिनों में टिकटॉक काफी लोकप्रिय हुआ है। गूगल प्ले स्टोर से इस 500 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।

हाल के दिनों में उड़ते विमान के अंदर बनाए गए तमाम टिकटॉक वीडियो वायरल हुए हैं। किसी में क्रू मेंबर्स डांस करते दिखे तो किसी में कॉकपिट के अंदर का नजारा दिखाया गया। भारतीय विमान सेवाओं में स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइन्स के स्टाफ के सबसे ज्यादा टिकटॉक वीडियो अपलोड हुए हैं।

डीजीसीए की गाइडलाइन्स के मुताबिक कोई भी क्रू मेंबर फ्लाइट में कैमरे का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। साल 2014 में स्पाइस जेट के दो पायलटों को फ्लाइट के अंदर होली पर वीडियो बनाने के कारण सस्पेंड कर दिया गया था। ऐसे में इस तरह के टिकटॉक वीडियोज के वायरल होने के बाद डीजीसीए सख्त कदम उठा सकता है।