इस कहानी पर यकीन करना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। यह कहानी है एक छात्री की। जो इंदौरा के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) कॉलेज में पढ़ती है। वह हॉस्टल में रहती है। वह रात के समय चुलैड़ बनकर लड़कुयों को डराती थी। इस बात से हॉस्टल में रहने वाली बाकी छात्राएं परेशान रहने लगी।
शुरुआत में तो छात्राओं ने इस लड़की को मजाक में लिया मगर देखते ही देखते यह बात बढ़ गई। रात होते ही वह लड़की अपना रूप बदल लेती। वह अपना चेहरा डरावना कर लेती। बाल बिखरा लेती और अजीब सी डरावनी आवाजें निकालतीं। दिन पर दिन उसकी ये हरकत बढ़ने लगी। अब तो दिन में भी छात्राएं उसके पास जाने से डरने लगीं। वह सरसों के दाने अपने हाथ में लेकर लड़कियों के ऊपर फेंकती। उन्हें डराती। लड़कियों को लगने लगा कि उस पर भूत या चुड़ैल का साया है। इसकी भनक जब लगी तो छात्रावास से उसकी छुट्टी कर दी गई। चलिए बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।
जानें छात्राओं को डराने वाली लड़की की पूरी कहानी
इंदौर में पिछले अकादमिक सत्र के दौरान देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) के छात्रावास में ‘चुड़ैल’ बनकर लड़कियों को डराने के आरोपों के चलते एक छात्रा को मौजूदा अकादमिक सत्र में छात्रावास में प्रवेश नहीं दिया गया। डीएवीवी की एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। डीएवीवी की कुलपति रेणु जैन ने मीडियी को बताया,‘‘हमें शिकायतें मिली थीं कि हमारे छात्रावास में रहने वाली एक छात्रा अक्सर अपने बाल बिखेरकर डरावनी सूरत बना लेती थी और अन्य छात्राओं पर सरसों के दाने फेंकती थी। इससे यूं लगता था कि उस पर कोई भूत सवार हो गया हो।’’
उन्होंने आगे बताया कि एक स्नातक पाठ्यक्रम की द्वितीय वर्ष की छात्रा की इन हरकतों से डीएवीवी के छात्रावास की अन्य लडकियां इस कदर डर गई थीं कि वे उसके कमरे में कदम तक रखने से बचती थीं। कुलपति ने बताया कि शिकायतों की जांच के बाद डीएवीवी प्रशासन ने मौजूदा अकादमिक सत्र में इस छात्रा को छात्रावास में प्रवेश नहीं देने का फैसला किया क्योंकि लड़कियों को आशंका थी कि वह अपनी पुरानी हरकतें दोहरा सकती है। उन्होंने बताया कि ‘भूत’ बनकर लड़कियों को डराने के आरोपों के अलावा इस छात्रा के खिलाफ कथित अनुशासनहीनता को लेकर और भी शिकायतें की गई थीं। यह खबर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है, लोगों अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं।