इन दिनों बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। शूटिंग में व्यस्त होने के कारण मंगलवार को अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली के नेतृत्व वाली आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का मुंबई इंडियन्स के साथ खेला गया मैच वांखेड़े स्टेडियम जाकर नहीं देख पाईं और न ही अपनी टीम को चियर कर पाईं। भले ही अनुष्का व्यस्त शेड्यूल के कारण स्टेडियम न पहुंच पाई हों लेकिन विराट कोहली की टीम को चियर करने का उन्होंने एक अलग ही रास्ता निकाल लिया था।
अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्ताग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की जो कि उनकी वैनिटी वैन की है। इस फोटो के जरिए अनुष्का शर्मा ने बताने की कोशिश की है व्यस्त शेड्यूल होने के बावजूद वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई इंडियन्स का मैच देख रही हैं और विराट की टीम को चियर कर रही हैं। इस फोटो के ऊपर अनुष्का ने लिखा, “गो आरसीबी गो… बहुत बढ़िया लड़कों। काम के कारण वैनिटी वैन से मैच देख रही हूं।” वहीं आईपीएल मैचों के कारण विराट कोहली भी काफी व्यस्त हैं लेकिन विराट अपने व्यस्त शेड्यूल में से अपनी पत्नी अनुष्का के लिए समय निकालना नहीं भूले।

हाल ही में सोशल मीडियो पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए गए हैं जिनमें विराट अनुष्का के साथ एक रेस्तरां से निकलते हुए दिखाई दिए थे। यह तस्वीरें 13 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेले गए मैच के बाद की बताई गई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि रेस्तरां के बाहर लोगों का जमावड़ा लगा है जो कि अनुष्का और विराट की तस्वीरें खींच रहे हैं। आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा के अलावा फिल्म ‘जीरो’ में कैटरीना कैफ और शाहरुख खान भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल. राय द्वारा किया जा रहा है। यह फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज हो सकती है।

