केंद्र सरकार के 500 व 1000 रुपए के पुराने नोट बंद करने के ऐलान का आम जनजीवन पर असर पड़ रहा है। लोग बैंकों के बाहर नोट बदलवाने के लिए कतार में लगे हैं। एटीएम के बाहर भीड़ होती है तो कुछ ही देर में कैश खत्म हो जाता है। विमुद्रीकरण के बाद सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा चल रही है। यहां भी अलग-अलग बातें सुनने को मिल रही हैं। एक धड़ा कहता है कि हम सरकार के फैसले के साथ हैं, दूसरा कहता है कि सरकार का यह फैसला बिना सोचे-समझे लिया गया, इसे वापस लिया जाना चाहिए। दोनों तरह की राय के बीच, ट्विटर में नोटबंदी के पक्ष और विपक्ष में कई ट्रेंड्स चले हैं। गुरुवार को ट्विटर पर ‘#रोती_जनता_हँसता_मोदी’ ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, विपक्ष की तरफ से, खासकर कांग्रेस की तरफ से आरोप लगाया गया था कि पीएम नरेंद्र मोदी का यह फैसला सरासर गलत है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था, ”मोदी जी एक दिन हंसते हैं, अगले दिन रोते हैं। वे तय कर लें कि क्या करना है।”
ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने इस हैशटैग के साथ सरकार के इस कदम की आलोचना की है। लोगाें का कहना है कि फैसला लागू करने में हुई दिक्कत का सरकार ने अंदाजा नहीं लगाया, नतीजा बैंकों के बाहर लोगों की लाइन लगी है और आम आदमी परेशान हो रहा है। कुछ ट्विटर यूजर्स ने सवाल उठाए हैं कि क्या इसी परेशानी के लिए जनता ने उन्हें वोट दिया था। एक यूजर ने लिखा है, ”किसान लुट गया, जनता रो दी, अब तो भैया बस कर मोदी।” सरकार के इस फैसले को लेकर चुटकी लेने वालों की भी कमी नहीं है।
देखिए, ट्विटर पर कैसे हो रही है मोदी सरकार की आलोचना:
#रोती_जनता_हँसता_मोदी
नेहरू जी ने जेल में एक किताब लिखी थी
"भारत एक खोज"
मोदीजी प्लेन में एक ग्रन्थ लिख रहे हैं
"भ्रमण एक मौज" @officeofrs5— ????? ?????? ???® (@RahulGandhiiFan) November 17, 2016
The Prime Minister should first prefer whether he needs to snicker or cry @UPCC_Official @INCIndia @DelhiPCC #रोती_जनता_हँसता_मोदी pic.twitter.com/1LcADg6r7Y
— Sneha Arora (@arora_sneha01) November 17, 2016
As we'd anticipate, the poor, lower middle class is the worst affected due to demonetization #रोती_जनता_हँसता_मोदी https://t.co/hN6uFQfRg9
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) November 17, 2016
जनता की हाय से कुछ तो डर मोदी,
हर-हर मोदी घर-घर मोदी |#रोती_जनता_हँसता_मोदी— Atul Chanpuriya (Modi Ka Parivar) (@atulchanpuriya) November 17, 2016
भाइयो बहनों
जो करोडों नोट मैने 2014 के चुनाव में इस्तेमाल किए… वे मेरी चाय वाली दुकान की खून-पसीने की कमाई थी!!!#रोती_जनता_हँसता_मोदी— GS SODHI ? (@gs_sodhi) November 17, 2016
हम कैसे माने आपकी नियत मे बिलकुल खोट नही
जब कर दिया आपने अपनो का पहले से सब सही#रोती_जनता_हँसता_मोदी— Bhawaji (@Bhavesh99T) November 17, 2016
#रोती_जनता_हँसता_मोदी https://t.co/6hfAcqmLsn
Feku Enriched Cronies & Party
&Impoverished the LowIncome, Ruined the Poor, Smashed Economy— GeetV (@geetv79) November 17, 2016
https://twitter.com/2raman/status/799150639704145920
Best Employee of the Year#Demonetization #रोती_जनता_हँसता_मोदी pic.twitter.com/QST4kCN7la
— Santosh Addagulla (@santoshspeed) November 17, 2016
किसान लुट गया, जनता रोदी
अब तो भैया बस कर मोदी ।#रोती_जनता_हँसता_मोदी— Amanat Ullah (@AmanatUllah23) November 17, 2016
#रोती_जनता_हँसता_मोदी sad reality of India, people chose modi for promises in hope that he'll transform India for better but he doesn't care
— KilaFateh (@KilaFateh) November 17, 2016
गौरतलब है कि दो दिन पहले भाजपा के संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने पार्टी सदस्यों से कहा था कि देश की जनता नोटबंदी के फैसले के साथ है, इसलिए रक्षात्मक होने की जरूरत है। सरकार की ओर से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय व पत्र सूचना कार्यालय को निर्देश दिए गए हैं कि वह नोटबंदी के फैसले पर सकरात्मक चीजों का प्रचार करे।