देश की राजधानी दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को दो साल पूरे हो गए हैं। 2015 में अरविंद केजरीवाल के नाम पर वोट मांग रहे AAP कार्यकर्ताओं ने नारा दिया था, ”पांच साल केजरीवाल।” करीब साल भर के राष्‍ट्रपति शासन के बाद आम आदमी पार्टी ने 2015 विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत हासिल किया था। पार्टी ने दिल्‍ली की 70 में से रिकॉर्ड 67 सीटों पर जीत हासिल की थी। अरविंद केजरीवाल 14 फरवरी, 2015 को दूसरी बार दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री बने थे। दूसरे कार्यकाल में केजरीवाल सरकार ने ऑड-ईवन जैसा बड़ा फैसला लिया, जिसका अदालत के अनुसार, प्रदूषण कम करने पर कोई असर नहीं पड़ा। मोहल्‍ला क्लिनिक का नया कांसेप्‍ट AAP सरकार ने पेश किया। दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर ट्विटर पर #2साल_दिल्ली_बेहाल ट्रेंड कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुरू किए गए इस ट्रेंड पर केजरीवाल सरकार की आलोचना हो रही है। दिल्‍ली बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जहां इसके अध्‍यक्ष मनोज तिवारी की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस साझा की गई है, वहीं बीजेपी समर्थकों ने हर ट्वीट में इसी हैशटैग का प्रयोग किया है।

इश हैशटैग के साथ विजय ने लिखा है, ”दो साल में दिल्ली की निकम्मी सरकार ने अपना दिया हुआ बजट भी न खर्च कर पाई और ये भी UP सरकार की तरह कह रहे हैं #कामबोलताहै।” श्रद्धा ने पूछा, ”वाई-फाई कहां हैं, सीसीटीवी कहां हैं, उनके (केजरीवाल) द्वारा जिन स्‍कूलों, कॉलेजों का वादा किया गया था, वह कहां है, प्रदूषणमुक्‍त हवा कहां हैं, ऑड-ईवन की सफलता कहां है?” रिद्धि ने लिखा, ”सरकार बनाने से पहले अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता के लिए हर समय उपलब्ध थे। CM बनने के बाद पंजाब, गुजरात, गोवा के लिए है।” राजेश ने कहा, ”दिल्ली की जनता के बहुत वादे किए गए,बहुत सपने दिखाए गए पर कोई वादा पूरा नही हुआ।”

ट्विटर यूजर्स ने AAP और इसके मुखिया अरविंद केजरीवाल पर चुटकी लेते हुए कई तस्‍वीरें शेयर की हैं। कुछ वीडियोज भी शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें केजरीवाल सरकार की नाकामी दिखाई गई है। कई यूजर्स ने केजरीवाल द्वारा हर बात के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्‍मेदार ठहराए जाने पर भी चुटकी ली है। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे भी मनाया जाता है, ऐसे में कुछ ने इसका जिक्र अपने ट्वीट्स में केजरीवाल के लिए किया है।

देखिए, दिल्‍ली सरकार के दो साल पूरे होने पर क्‍या कह रहे ट्विटर यूजर्स:

https://twitter.com/vijaykumar2089/status/831447235812528128

https://twitter.com/vijaystambh/status/831445636671221760

https://twitter.com/advmonikaarora/status/831389103543365632

अन्‍य ट्रेंडिंग खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।