Delhi Metro Snake Viral Video: दिल्ली-एनसीआर में लाखों लोगों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने वाली और इस इलाके की लाइफ लाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो में मेट्रो के अंदर सीट को लेकर झगड़ा-मारपीट, डांस करना आदि शामिल हैं। गुरुवार को एक और ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई।

क्या है वायरल वीडियो में?

वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि दिल्ली मेट्रो के महिला कोच का यह वीडियो है, इसमें महिलाएं जोर-जोर से चिल्ला रही हैं, इधर-उधर भाग रही हैं और उनके बीच शोर मच गया कि मेट्रो के महिला कोच में सांप है।

वीडियो में सांप नहीं दिखाई देता लेकिन कुछ महिलाओं ने जिस तरह इधर-उधर भागना शुरू किया, इससे वहां मौजूद सभी महिलाओं को ऐसा लगा कि मेट्रो के कोच में सांप आ गया है। पूरे महिला कोच में अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है और इस दौरान एक युवती कई बार इमरजेंसी वाला रेड बटन भी दबाती है। वायरल वीडियो में दिखता है कि थोड़ी देर बाद मेट्रो अक्षरधाम स्टेशन पर रुक जाती है।

कुदरत का करिश्मा: दो मुंह और तीन आंख वाले बछड़े को गाय ने दिया जन्म

DMRC ने जारी किया बयान

अब इसे लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) ने अपना बयान जारी किया है। DMRC ने कहा है कि इस संबंध में सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की गई। DMRC के मुताबिक, ट्रेन को अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर खाली कराया गया, इसकी जांच की गई और उसके बाद इसे डिपो में भेज दिया गया।

DMRC की संबंधित टीम ने ट्रेन के कोच की जांच की लेकिन कोई सांप नहीं मिला हालांकि जांच के दौरान एक छोटी सी छिपकली कोच में देखी गई। DMRC ने कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा उसके लिए सबसे पहले है और इस संबंध में कार्रवाई भी की गई है। DMRC ने कहा है कि वह यात्रियों से सतर्क रहने के लिए और ऐसी किसी भी स्थिति में उसे सूचना देने का आग्रह करता है।

यह भी पढ़ें- डॉगी की वफादारी, जान देकर सांप से बचाई मालिक के बेटे की जान, नाग ने 26 बार डसा मगर…