दिल्ली के सुभाष पार्क इलाके से हैरान करने वाली घटना सामने आई है, यहां मोटरसाइकिल पार्किंग को लेकर हुए झगड़े के दौरान एक पड़ोसी ने कथित तौर पर एक परिवार के लोगों पर अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया और दोस्तों के साथ मिलकर उन पर हमला भी किया। इस घटना में परिवार के छह सदस्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार रात करीब 11:30 बजे हुई । उन्होंने आगे बताया कि आरोपी शालू का अपने पड़ोसी केतन (32) के साथ मोटरसाइकिल पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था।

पिता ने खेत बेचकर जमा किए थे 14 लाख, ऑनलाइन गेमिंग ‘फ्री फायर’ में पूरी रकम हार गया बेटा, कमरे में जाकर दे दी जान, दर्दनाक है कहानी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘झगड़े के दौरान, शालू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर केतन और उसके परिवार के पांच सदस्यों पर हमला कर दिया। मौके से जाने से पहले उसने अपने पालतू कुत्ते को भी उन पर छोड़ दिया।’’ सभी घायलों को उपचार के लिए जीटीबी और जेपीसी अस्पतालों में ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि पांच लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि एक व्यक्ति अब भी निगरानी में है।

जब पत्नी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करे और पति पुलिस में हो, तब होता है ऐसा नजारा; क्यों तेजी से Viral हो रहा ये वीडियो?

पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत वेलकम थाने में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने आगे कहा, ‘‘आरोपियों का पता लगाने और पकड़ने के लिए कई टीम तैनात की गई हैं। मामले की जांच जारी है।’’