महिला दिवस पर बुधवार को सभी को बधाई देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और उनसे उन लोगों को ‘फॉलो नहीं करने का आग्रह’ किया जो महिलाओं को आनलाइन धमकी देते हैं तथा गालीगलौज करते हैं। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘सभी को महिला दिवस की बधाई। इस दिन, मैं माननीय प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि उन लोगों को ‘अनफॉलो’ करें जो महिलाओं के साथ बदसलूकी और धमकी देते हैं तथा उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।’

रामजस कॉलेज में एक विवाद के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर के एक पोस्ट के बाद उन्हें ऑनलाइन धमकी दी गयी थी। आम आदमी पार्टी ने उन लोगों को टि्वटर पर फॉलो करने के लिए मोदी पर निशाना साधा था जिन्होंने कथित तौर पर महिलाओं के साथ बदसलूकी की। तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने केजरीवाल के ट्वीट को फिर से ट्वीट किया। उन्होंने फिर से ट्वीट करते हुए लिखा कि पिछले महीने संसद में यही अनुरोध किया गया था।

केजरीवाल के इस ट्वीट के बाद कई टि्वटर यूजर्स ने उन पर निशाना साधा है। जितेंद्र सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा है, ‘बर्नोल खत्म हो गया है क्या? कुछ तो मुहल्ला क्लिनिक में रखा करो! टि्वटर पर गाली गलौज करने के लिए गुंडे को डॉक्टर बना दिया!’ इसके साथ ही यूजर्स ने आम आदमी पार्टी के समर्थकों रघु, मिक्का और अन्य के सहारे भी केजरीवाल पर निशाना साधा है। आशुतोष नाम के यूजर ने लिखा है, ‘महिला दिवस पर भी कुछ अच्छा नहीं बोल पाया, इसमें भी प्रधानमंत्री को लेक्चर देने लगे।’

रिषी बागरी ने लिखा है, ‘शानदार सलाह, प्रधानमंत्री को अरविंद केजरीवाल को अनफॉलो कर देना चाहिए। उन्होंने पत्नी को पीटने वाले, रेपिस्ट और सेक्स के बदले राशन कार्ड बनाने वालों को मंत्री बनाया है।’ राज तिवारी ने लिखा है, ‘अरविंद केजरीवाल जी, अपने मंत्री संदीप कुमार और सोमनाथ भारती को बोलो कि राशन कार्ड के नाम पर महिलाओं का शोषण ना करें।’ संदीप कुमार के नाम से कई यूजर्स ने केजरीवाल पर निशाना साधा है। बता दें, संदीप कुमार पर राशन कार्ड के बदले महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप लगा था।