दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ट्विटर पर बेहद सक्रिय रहते हैं। केंद्र सरकार पर निशाना साधने के अलावा केजरीवाल अपनी पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए भी अपने ट्विटर हैंडल का प्रयोग करते हैं। रविवार को एक पत्रकार ने लोक नायक अस्‍पताल में अव्‍यवस्‍था की तस्‍वीर सामने रखी तो केजरीवाल ने उसे रिट्वीट करते हुए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंंद्र जैन के लिए लिखा, ”‍सतिंदर, यह मंजूर नहीं है।” हालांकि केजरीवाल ने जैन को टैग नहींं किया, जबकि स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री आधिकारिक रूप से ट्विटर पर माैजूद हैं। इसके अलावा केजरीवाल ने सत्‍येंद्र के नाम की अंग्रेजी स्‍पेलिंग में भी गड़बड़ की, जिसका ध्‍यान यूजर्स ने कमेंट्स में दिलाया। केजरीवाल ने लिखा, Satinder जबकि Satyendar Jain सही वर्तनी है। दूसरी तरफ, सत्‍येंद्र जैन ने केजरीवाल के ट्वीट के बाद दो ट्वीट किए, मगर वह जिम्‍मेदारी हेल्‍थ सेक्रेट्री पर डालते नजर आए। साथ ही उन्‍होंने उप-राज्‍यपाल को निशाने पर लेते हुए स्‍वास्‍थ्‍य सचिव को सबसे बेकार और असंवेदनशील आईएएस तक बता दिया।

जैन ने लिखा, ”लोकनायक अस्‍पताल में लापरवाही की वजह से एक मौत हो गई है। मैंने स्‍वास्‍थ्‍य सचिव से अपने साथ अस्‍पताल पहुंचने के लिए कहा था। उन्‍होंने कार न होने की बात कहकर आने से मना कर दिया।” इसके बाद जैन ने एलजी को भी निशाने पर लिया। उन्‍होंने कहा, ”शर्मनाम, एलजी ने सबसे नाकारा, बेकार और असंवेदनशील आईएएस अधिकारी को हेल्‍थ सेक्रेट्री नियुक्‍त किया है।”

यूजर्स ने केजरीवाल के इस ट्वीट पर उन्‍हें ही घेर लिया। कई यूजर्स ने कहा कि केजरीवाल ट्वीट करने की बजाय सत्‍येंद्र को फाेन करके भी हालात संभालने को कह सकते थे।

https://twitter.com/WoCharLog/status/807957659295031297

एक यूजर ने लिखा कि सत्‍येंद्र से सतिंदर बना दिया, अब आगे क्‍या…सतरुद्दीन??f

देविका ने लिखा कि ‘ट्विटर पर ट्वीट करके मुद्दा कैसे हल होगा। कम से कम कुछ समय दिल्‍लीवालों के लिए काम करने पर भी लगाइए।’

एक यूजर ने लिखा, ”वेबसाइट पर तो श्री सत्‍येंद्र जैन लिखा है और ट्विटर पर सतिंदर। सीधे छोटू ही बोल देते।”

https://twitter.com/indiantweeter/status/807957174588579840

केजरीवाल ने रविवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर भी निशाना साधने की कोशिश की थी। मगर यूजर्स ने इस ट्वीट पर भी केजरीवाल को आड़े हाथों लिया था।